ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को निखरने का अवसर ऐसी प्रतियोगिता में है मिलताः ज्योतिषना कटियार
कानपुर देहात 24 सितम्बर 2019, पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर जिला खेल कार्यालय स्पोट्स स्टेडियम माती में जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की तैराकी एथलैटिक्स प्रतियोगिता 23 सितंबर को जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया। आज मंगलवार को एथलैटिक्स जूनियर वर्ग का आयोजन अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार द्वारा पं0 दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।  विशिष्ट अतिथि प्रबंधक सरस्वती शिशु मंदिर सुशील त्रिवेदी भी उपस्थित रहे

ज्योतिषना कटियार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को निखरने का अवसर ऐसी प्रतियोगिता में मिलता है। खेल में जाति ,धर्म व समुदाय जैसे विद्वेष की भावना से उपर उठकर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। प्रतियोगिता की हर बाजी मारने की ललक पाले अपने जीवन में विकास की उंचाइयों को चूमते है। जहां वे देश -विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते है। उन्होने कहा कि  कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के युवा व युवतियां किसी से अब कम नहीं रही। शिक्षा के क्षेत्र में हो, विज्ञान के क्षेत्र में हो, स्वास्थ्य विज्ञान या फिर खेल के क्षेत्र में हो हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे है । जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार चैहान ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

इस मौके पर खिलाड़ी  100 मीटर बालक  धर्म सिंह राणा मलासा प्रथम, आदित्य पाल देव समाज द्वितीय, अनुज पाल रसूलाबाद  तृतीय, 400 मीटर बालक, अमन  नवोदय विद्यालय प्रथम, ललित कुमार  केंद्रीय विद्यालय द्वितीय, अभिषेक कुमार  स्टेडियम तृतीय,  800 मीटर में आदित्य कुमार स्टेडियम प्रथम विपिन, विष्णु कुमार  द्वितीय रसूलाबाद, अमन जवाहर नवोदय विद्यालय तृतीय, गोला फेंक में आयुष सिंह स्टेडियम प्रथम, शिवम जवाहर नवोदय विद्यालय द्वितीय, अमन जवाहर नवोदय विद्यालय तृतीय, बालिका वर्ग में 100 मीटर में संजना पाल सरस्वती शिशु मंदिर प्रथम, खुशी  तिवारी द्वितीय, माही अग्रवाल  तृतीय, लंबी कूद में संजना सरस्वती शिशु मंदिर प्रथम, प्रीति स्टेडियम द्वितीय, पारुल  तृतीय रही इस दौरान नीतू  कटिहार, जगतसिंह, रामजीत सिंह, माधव मिश्रा, राघव मिश्रा, गणेश की भूमिका सराहनीय रही कार्यक्रम में खिलाडी व गणमान्य जन आदि उपस्थित रहे।