- जौहर एसोसिएशन के नव नियुक्त नगर अध्यक्ष मोहम्मद शहरोज़ का इज़हारे ख्याल
कानपुर:मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैन्स एसोसिएशन के नव नियुक्त नगर अध्यक्ष जनाब मोहम्मद शहरोज़ ने पद संभालने के बाद बताया कि हमारी फिक्र है कि शहर के मुस्लिम युवा लोगो मे तालीम हासिल होनी चाहिए जिसके लिए वह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी से मशविया करते रहेंगे और जो उनका आदेश होगा उसका जिम्मेदारी के साथ पालन करेंगे यह बातें उन्होंने जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी की तरफ से किये गए सवाल पर बताई उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि कर्नलगंज ऊँची सड़क पर कूड़ा खाना से बहुत लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसी रास्ते से रोज़ाना दिन भर मे कई जनाज़ा निकलते है पूरी सड़क कूड़े से फैली हुई है जिससे वहाँ पर बीमारियाँ जन्म ले रही है नगर निगम के जिम्मेदारों से मिलकर इस समस्या का समाधाना किया जाएगा इसके अलावा और भी जो मसाईल हमारे सामने आऐंगे उसको हल करने की पूरी कोशिश करेंगे साथ ही जौहर एसोसिएशन मे पूरे शहर के लोगो को जोड़कर और मज़बूत करेंगे!