एएनडी महाविद्यालय में हिन्दी पखवाड़े का समापन


कानपुर नगर, आचार्य नरेन्द्र देव नगर निगम महिला महाविधालय, हर्ष नगर में हिन्दी पखवाडा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी  राज्यमंत्री उ0प्र0 शासन, विशिष्ट अतिथि प्रमिला पाण्डेय महापौर, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त अमृत लाल बिन्द उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने पखवाडा के सफल आयोजन पर बधाई दी व कहा हिन्दी समृद्ध व सशक्त भाषा है तथा सरकार हिन्दी के उत्थान व विकास के लिए सतत् प्रयासरत है। उन्होने प्रचार्य डा0 ऋतम्भरा की पुस्तकों मुक्तिबोध  एवं प्रगतिशील समीक्षा एवं लोक साहित्य एवं लोक लाट्य का विमोचन किया। अपन नगर आयुक्त ने छात्राओं एवं शिक्षिकाओं से कहा हिन्दी का हमें सम्मान करना चाहिये। उन्होने हिन्दी को समुन्नत बनाने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि विज्ञान व तकनीक क्षेत्र में हिन्दी का और अधिक प्रयोग करना चाहिये। हिन्दी विभाग की विभागध्यक्ष डा0 ममता गंगवार ने हिन्दी की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा कहा महाविधालय हिन्दी को उत्थान व प्रोत्साहन को ध्यारन में रखते हुए हिन्दी पखवाडा मनाया तथा विभिन्न प्रतियोगिताऐ आयोजित की। प्रवक्ता डा0 मंजू तिवारी की पुस्तक आधुनिक हिन्दी कविता में व्यक्तिवादी चेतना प्रकाशित हुई। इस दौरान डा0 संध्या, डा0 मंजू तिवारी, डा0 विभा बाजपेयी, डा0 सुधा आदि महाविद्यालय  की समस्त शिक्षिकाऐ उपस्थित रहीं।