दलितों के उत्पीड़न के विरोध में विशाल धरना व प्रदर्शन


कानपुर। भारतीय दलित संघर्ष सेना एवं दलित उत्थन समिति द्वारा रामआसरे पार्क बडा चैराहा पर दलितों पर हो रहे अत्याचारों तथा उत्पीड़न के विरोध में धरना दिया गया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया।


इस दौरान सुधीर दीवान अध्यक्ष ने बताया कि पीडितों को न्याय मिले, एक बंदूक का लाइसेंन्स और सभी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। कहा मथुरा अग्निकाण्ड पीड़िता, हरदोई के मोनू पासवान, सोनभद्र के पीडित किसान परिवार, उन्नाव माखी काण्ड की पीडिता आदि के साथ तुगलकाबाद दिल्ली मामले में गिरफ्तार 96 लोगों को रिहा किया जाये तथा जहां जहां महापुरूषो की प्रतिमायें तोडी गयी है उन सभी मामलों में दोषियों को जेल भेजा जाये।प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गयी।


इस अवसर पर सुधीर धीवान, संतोष बाल्मीकि, रवीन्द्र गौतम, राकेश कमल, शरद दिनोश, नीरज, अखिलेश, सुरेश रका, शेखर भारती, रमेश चन्द्र कुरील, नवीन गौतम, एड0 जगजीवन राम, नवीन गौतम, राजनारायण बौद्ध, सोने लाल गौतम, मंजू देवी, अंकित गौतम, सुहानी, जितेन्द्र सोनवानी आदि उपस्थित रहे।