बेसहारो की मदद करेगी नवगठित हुसैनी ब्रदर्स कमेटी




कानपुर। ग्वालटोली मकबरा में एक कमेटी ने जहां आज के समय में लोग अपनो के नहीं होते ऐसे माहौल में एक तंजीम खड़ी हुई है जिसको हुसैनी ब्रदर्स का नाम दिया गया है आज ग्वालटोली मकबरा में एक मीटिंग की गई जहां पर एक नई तंजील बनाई गई जिसका नाम हुसैनी ब्रदर्स रखा गया हुसैनी ब्रदर्स हजरत इमाम हुसैन के बताए हुए रास्तों पर चलने का आवाहन किया गया और साथ ही साथ तंजीम के मकसद भी बताए गए जिसमें गरीब परिवार की सहायता करना गरीब बच्चों को तालीम मुहैया कराना वह गरीब परिवार की लड़कियों को शादी करना सबसे खास बात यह है कि तंजीम का मकसद किसी एक धर्म को लेकर नहीं है बल्कि किसी भी धर्म के लोगों की मदद करना मकसद है।

वहीं संस्था के उपाध्यक्ष अहमद रिजवी ने बताया कि हमारी संस्था सिर्फ यह देखती है कि इंसान हो ना के धर्म उन्होंने बताया कि हमारा एक कलेक्शन बॉक्स जो घरों घरों जाकर कलेक्शन करेगा और हमारी संस्था से अब तक 150 के अधिक लोग जुड़ चुके हैं जो संस्था की हर तरह से मदद करने को तय्यार है ।