बांगरमऊ ग्राम नसिरापुर स्थित बी आर सी कार्यालय पर बेसिक शिक्षकों ने धरना दिया




बांगरमऊ  उन्नाव 20 सितंबर। बांगरमऊ ग्राम नसिरापुर स्थित बी आर सी कार्यालय पर आज पुनः प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राम सिंह कन्नौजिया के नेतृत्व मे बेसिक शिक्षकों ने धरना दिया। शिक्षकों ने प्रदर्शन कर सरकार द्वारा जबरन थोपे गए प्रेरणा एप का जमकर विरोध किया और अंत मे  मुख्यमंत्री को सम्बोधित पोस्टकार्ड भेजे वही उच्च प्राथमिक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक  ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौपा ।

 धरना स्थल पर प्राथमिक शिक्षक संघ के  अध्यक्ष श्री कन्नौजिया ने कहा कि प्रेरणा ऐप से खासकर महिलाओं की निजता का हनन होगा। साथ ही अध्यापक की कार्यकुशलता , शिक्षक समाज के प्रति आशंका, शिक्षक समाज के स्वाभिमान और उनके दायित्वों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि इस ऐप के कारण अध्यापक अपने नौकरी के अतिरिक्त अमानवीय गुणों से परिपूर्ण हो जाएगा। रास्ते चलते किसी समस्या ग्रस्त और जरूरतमंद व्यक्ति की मदद जैसे सामाजिक कार्य कदापि नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि यह ऐप  शिक्षकों पर जबरन लागू कराना सरकार द्वारा जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। यह निर्णय समाज में मानवता को तार-तार कर देगा। उन्होंने ऐलान किया कि शिक्षकों के सम्मान की सुरक्षा के लिए प्रेरणा ऐप का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। अंत मे शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के विरोध एवं बारह सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिकायती पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजे । धरने में इकाई के संगठन मंत्री गंगा प्रसाद, कोषाध्यक्ष खालील राशिद,  अजयपाल, अखिलेश, उमा, अशफाक, सीमा, उमराव, विमल पटेल, मुनेंद्र सिंह, सुभाष चन्द्र यादव, मदन, मानसिंह,  ज्योति कनौजिया , वर्षा मिश्रा ,रूपरानी व अंजू कटियार आदि सहित ब्लॉक क्षेत्र के सभी बेसिक शिक्षक शामिल हुए।वहीँ  प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ,  महामंत्री अजय कुमार अवस्थी ,  अखिलेश द्विवेदी , अजय पाल सिंह ,  सतीश दीक्षित ,  शिवनाथ पाल  , मुनेंद्र प्रताप सिंह ,  गंगा तिवारी ,  शशांक चौहान  , कपिल कनौजिया ,  सुधीर यादव ,  ज्ञान प्रकाश पांडेय  आदि ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा । ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि आगामी 18 सितंबर तक प्रेरणा को वापस नहीं लिया गया तो संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में 30 सितंबर को विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।