ऐप लोड कर स्वच्छ सर्वेक्षण की फीडबैक रिपोर्ट दें -डी एम




कानपुर नगर, 19 सितंबर 2019 । औधोगिक क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर  सफाई कराने हेतु  सम्बंधित  अधिकारियों को निर्देशित किया। शहर में व्याप्त गंदगी को सफाई कराने हेतु  अभियान चलाकर सफाई हेतु एक  कार्यक्रम तैयार किया जाएगा जिसके तहत गैंग लगाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जाएगा इसके लिए शनिवार को प्रातः 11:30 समस्त औद्योगिक संगठनों ,व्यापारियों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ एक विस्तृत  रूप रेखा हेतु कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई की जाएगी इसके लिए सभी जनपद वासी मिलकर इस अभियान में सहयोग करें ।जब तक आम जनमानस जागरूक नहीं होगा तब तक कोई भी कार्य पूर्ण तरह निस्तारित नहीं होता है, इसलिए समस्त जनपद वासियों से अपील करते  कि इस सफाई अभियान में सक्रिय भूमिका निभाए।  स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 की फीडबैक रिपोर्ट के लिए ,एसएसजी 2019 एप प्ले स्टोर से डाउनलोड  कर  फीड बैक दे । 

उक्त निर्देश  आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में  व्यापारी संगठनों के साथ  बैठक करते हुए  दिए । उन्होंने  उपस्थित उधमियों से कहा कि एसएसजी 2019 फीड बैक ग्रामीण सर्वेक्षण चल रहा है इसके लिए सभी उधमी इस एप को अपने वर्करों के मोबाइल पर   प्ले स्टोर से डाउनलोड  करके पूछे गए  प्रश्नों का उत्तर देकर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 के संबंध में फीडबैक देने हेतु प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपनी राय अवश्य सबमिट करें तथा अन्य जनपद वासी भी प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर अपनी राय स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में दें। जिसके  संबंध में  आपको एक  व्हाट्सएप वीडियो  विस्तृत जानकारी के लिए  दिया जा रहा है, जिसे  देखकर अपने  स्मार्ट फोन पर  उक्त  ऐप डाउनलोड कर   सकते है। उक्त ऐप    निम्न प्रकार से चलाया जा सकता है- सर्वप्रथम प्ले स्टोर के माध्यम से S S G 2019 एप्प को डाउनलोड करना है ऐप को ओपन करके "राज्य उत्तर प्रदेश" का चयन करना है तत्पश्चात "कानपुर नगर"का चयन कर भाषा हिंदी का चयन कर सकते हैं। "नेक्स्ट" का बटन दबाने पर मोबाइल की स्क्रीन पर दो प्रश्न आएंगे। दोनों का उत्तर देकर "नेक्स्ट" का बटन दबाएं -पुनः दो प्रश्न आएंगे उनका उत्तर देना है तत्पश्चात "सबमिट" कर दें इससे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 के संबंध में फीडबैक रिपोर्ट प्रेषित हो जाएगी। इस सर्वेक्षण में  जनपद वासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराएं। व्यापारियों द्वारा बताया गया कि दादा नगर फैक्ट्री एरिया में जगह-जगह कूड़े के डम्प लगे हुए है तथा कई जगह तो कूड़ा उठ ही नहीं  उठ रहा है इस पर जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था का संपूर्ण समाधान कराने  हेतु शनिवार को प्रातः 11:30 बजे समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमें  शहर की कूड़ा निस्तारण प्रणाली व एक सफाई अभियान चलाने के लिए एक वृहद रूप रेखा तैयार की जायेगी जिसके माध्यम से  शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान  चलाए जाने हेतु एक कार्य योजना तैयार की जाएगी , जिसमें संबंधित अधिकारी उस क्षेत्रों में  गैंग लगाकर व उस अभियान में  "मैं स्वयं " उपस्थित  होकर सम्बन्धित  क्षेत्रों में  स्वयं   सफाई करूँगा तथा क्षेत्र की अन्य समस्याओं के विषय मे कैम्प का आयोजन कर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा उस समस्या का निस्तारण भी कराया जायेगा। इस हेतु सबसे पहले यह अभियान दादा नगर से ही प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी कार्य  को गुणवत्तापूर्ण संपन्न कराने में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जब तक नहीं होगा वह कार्य गुणवत्तापूर्ण  नहीं होगा इसलिए जनपद  वासी सफाई अभियान में  अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए  कूड़ा सड़क पर न डालें,  कूड़ा डस्टबिन में ही डालें  और अपने  मोहल्ले  ,नगर तथा  शहर की सफाई व्यवस्था में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए । बैठक में उमंग अग्रवाल ,ज्ञानेश मिश्रा आदि संबंधित  व्यापारी गण उपस्थित रहे।