2019 के अंत तक शुरू हो जाएगा मंदिर निर्माण- साक्षी
उन्नाव। विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक कर निकले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बयान देते हुए कहा कि साल के अंत तक मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने पूर्व गृह मंत्री को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भगवा को आतंकवाद से जोड़ने वाले आज तिहाड़ में गिनती गिन रहे है।

विकास भवन सभागार में ज़िले की प्रभारी मंत्री कमलारानी वरुण ने बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान शासन की प्राथमिकताओं वाले 71 बिन्दुओं पर फीडबैक लेकर अधिकारियों के पेच कसे। बैठक में भाजपा सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता सहित सभी विधायक व अधिकारियों ।के डीएम, सीडीओ, एसपी सहित  विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे। बैठक के बाद सभागार से बाहर निकले सांसद साक्षी महाराज ने आयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर विवादित बयान दिया। सांसद ने कहा जल्द ही कोर्ट से मंदिर के लिए फैसला आ जाएगा और 2019 के अंत तक मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। संसद ने कहा सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम व शिया समुदाय की तरफ से जो तथ्य पेश किए गए हैं वह स्वागत योग्य है। वह मुस्लिम समाज को धन्यवाद देते है कि उन्होंने सारी जमीन हिन्दुओ को देने की बात कही। दिग्विजय सिंह के बयान पर साक्षी ने दिग्विजय सिंह को बौखलाया हुआ बताकर उन्हें एक भ्रमित व्यक्ति बताया। पूर्व गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवा को भगवा आतंकवाद से जोड़ने वाले आज तिहाड़ जेल में गिनती गिन रहे हैं।