2 अक्टूबर को मनाया जायेगा स्वच्छता दिवस, मदरसा बोर्ड भी शामिल

कानपुर नगर, स्वयसेवी संस्था उज्जवल भारत ने महात्मा गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर पर विराट पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर स्वच्छता दिवस मनाने का निर्णय लिया है। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में प्रेस वार्ता में संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष श्याम अरोडा, सचिव ललित कुमार खन्ना, डा0 अंगद सिंह, डा0 कमल किशोर गुप्ता, डा0 जमील, श्रीगोपाल तुलस्यान, मो0 मिस्बाहुल हक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने तथा प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का अभियान प्रारम्भ करने का आवाहन किया है।
           बताया गया उज्जवल भारत संस्था के बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एंव उच्च शिक्षा विभाग तथा मदरसा शिक्षा बोर्ड के सहयोग से दो अक्टूबर को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में विराट पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें 6 पोस्टर गैलरी शिक्षा निकेतन प्रांगण में बनायी जायेगी और हर गैलरी में एक हजार पोस्टर कुल 6 हजार पेास्टर प्रदर्शनी में उपलब्ध होगे।


प्रदर्शनी को देखने के लिए नगर के कक्षा 1 से परास्नातक के सभी विधालयों, मदरसा बोर्ड के समस्त मदरसो तथा तकनीकी संस्थानों, आइआईटी, एचबीटीयू, एनएसआई आदि के छात्र, शिक्षक, प्रचार्य, सभी राजनैतिक दलेां के प्रतिनिधि, सांसद, विधायक, मंत्री, मेयर, पार्याद, तथा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी के साथ रोटरी क्लब, एनजीओ, यामाजिक संगठन, कर्मचारी यूनियन, व्यापार मण्डलों के पदाधिकारी आयेंगे। संस्था द्वारा इस प्रदर्शनी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।


बताया गया कि आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी में ही निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित प्रत्येक विषय के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेगे। वार्ता में डा0 ममता तिवारी, मंजू शुक्ला आदि उपस्थित रहीं।