- कानपुर व लखनऊ के 700 छात्रों ने की प्रतियोगिता में भारीदारी
कानपुर नगर, कानपुर तथा लखनऊ के छात्रों के लिए एक पुरस्कार समारोह क्लैश आॅफ क्रिएटिविटी सीजन-2 का आयोजन किया गया, जिसमें कानपुर तथा लखनऊ के 700 छात्रों ने भागीदारी की। यह आयोजन माया अकेडमी एडवांस सिनेमैटिक द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें 150 छात्र विजेता रहे तथा उन्हे विभिन्न श्रेणियों के तहत सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान मैक कानपुर लखनऊ डायरेक्टर रमन शर्मा ने कहा यह एप्टेक का एक मीडिया और मनोरंजन शिक्षा है तथा मैक छात्रों को विभिन्न करियर उन्मुख पाठ्यक्रमो और गुणवत्ता शिक्षा द्वारा शीर्ष नौकरियों में नियुक्ति प्रदान करता है।
रमन ने कहा मैक की इस नवीनतम विचारधारा ऐप प्रगतिशील दृष्टिकोण की वह सराहना करते है और आज की युवा पीढी को आज की दुनिया में स्किल डेवलपमेंट और व्यवसाय से वंचित नही किया जाना चाहिए।
कहा हम पूरे उ0प्र0 में इस प्रकार के मंच प्रदान करते रहेंगे जो भविष्य में देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में मदद करेगा। डायरकेटर माधव ने भी इस एनिमेशन प्रतियोगिता की सराहना की तथा सभी छात्रों को धन्यवाद किया और जीतने वाले छात्रों को बधाई दी तथा कहा यह प्रतियागिता रचनात्मक के बारे में थी और इसका उददेश्य छात्रों की कला और विचारो को निकालना था ताकि छात्र कलात्क बने ऐसा हमारा विश्वास है।
मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने कहा कि वह इस प्रतियोगिता में शामिल होकर गौरवान्वित है तथा मैक के बच्चों की कला को देखकर अपने समाज को विकसित होता देख रहे है साथ ही कामना करता है कि मैक आगे भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करता रहे उन्होने कहा जिन्होने पुरस्कार जीते है। सभी को इस कलाकार समाज की भलाई के लिए उपयोग करना चाहिये क्योंकि आप आज और कल के मार्गदर्शक है। कार्यक्रम में रानू मिश्रा, प्रभात रंजन, सूर्या, अभिषेक, अंचित, आशीष, रामा, इरफान, आकाक्षा, हिमांशु, बृजेंद्र, पंकज, अतीक, दिव्यांशु, शुभम आदि उपस्थित रहे।