13 बेटियों को मिला बेटी गौरव सम्मान

कानपुर, शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष डॉ दिवाकर प्रजापति की अध्यक्षता में महिला महाविद्यालय किदवई नगर में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 13 बेटियों को मोमेंटो देकर बेटी गौरव सम्मान दिया गया।

प्रधानाचार्य डॉ बीआर अग्रवाल ने सरस्वती मां को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य रूप से आए हुए डॉक्टर दिवाकर प्रजापति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रमोटर ने अपने संबोधन में कहा बेटियां समाज के गौरव होती हैं आज के समय में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु हिमा दास दीपा मलिक जैसी क्या भारत वर्ष की ही नहीं पूरे विश्व में भारतवर्ष का नाम कर रही हैं अभी चंद्रयान की सफलता में महिला वैज्ञानिक वनीता मुथैरिया  टी0के0अनुराधा मीनल रोहित का नाम पूरे विश्व पताका मैं फैल रहा है इसलिए बेटियां की आप झांसी की रानी हो दुर्गा हो या काली हो समाज अच्छा बनाने के साथ समाज में हो रही दरिंदगी का सामना भी डटकर करना होगा।

प्राचार्य डॉक्टर बी0आर0अग्रवाल ने अपने भाषण में कहा कि आजकल समाज में कन्या भ्रूण हत्या  समाज में हो रही हैं इसलिए हमें बहुत सचेत होने की जरूरत है महाभारत जैसी पंचाली का हाल ना हो जाए वीडियो को आगे बढ़ाएं शिक्षा हर बेटी को भाग्य में पिता होता है पर हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती बच्चों ने बेटी बचाओ पर लघु नाटक आता भी प्रस्तुत किया! मंच का संचालन संध्या चक्रवर्ती ने किया।

डॉ0 साधना पांडे सबा यूनुस, बेटी गौरव सम्मान पाने वाली बेटियां ऐश्वर्या सक्सेना, तहरीम अरशद निकिता व्यास चित्रा त्रिपाठी शेरिया गुप्ता शारदा चौरसिया आयुशी गुप्ता सोनिका गुप्ता , मंतशा खातून, दिव्या सिंह, अंजली कुशवाहा, किरण कुमारी को सम्मानित किया गया।