कानपुर। मतदाताओ को मतदाता सूची में हुयी गड़बड़ी से परेशानी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने बैठक कर कई निर्देश जारी किये है ताकि मतदाता सूची में हुयी गड़बड़ी को दूर किया जा सके। जिसके लिए अब जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट में हर विधानसभा के लिए बक्से रखें जायेगे।
मतदाताओ को मतदाता सूची में हुयी गड़बड़ी से परेशानी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बैठक कर कई निर्देश जारी किये है। जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट में रखें जाने वाले विधानसभा के बक्सों में लोग मतदाता सूची से जुड़ी समस्या के लिए आवेदन कर सकेगें। ये व्यवस्था तहसील स्तरों पर भी की जा रही है ताकि लोगों को परेशानी का सामना नही करना पड़े। साथ ही बीएलओ दोबारा घर घर जाकर जानकारी जुटाएं। राजनैतिक दलों का प्रतिनिधित्व करने वालें भी बैठक में शामिल रहे और उन्हे ये जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 16 अगस्त से की जायेगी जो 30 सितम्बर तक चलेंगी। जिसके बाद 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक सर्वेक्षण का अभियान चलेगा। उन्होने बताया कि बीएलओ के द्दारा विशेष अभियान भी चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जिस भी व्यक्ति को अपना नाम मतदाता सूची मे अंकित कराना है या अन्य संशोधन कराना है तो वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बूथों पर बीएलओ रहेंगे जो भी समस्या हो वह उसके संबंध में निस्तारण करा सकते।