रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर नवरात्र के पहले दिन दो मासूम बच्चियों की बनी सहारा


कानपुर 7 सितंबर 2021  रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर को कल रात  आरपीएफ कानपुर सेंट्रल के माध्यम से दो मासूम बच्चियों की सूचना प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 में  होने की मिली  रेलवे चाइल्ड लाइन   कार्यकर्ता सूचना पाकर तुरंत प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 कानपुर सेंट्रल में गए दोनों बच्चियां बेंच पर लेटी हुई थी दोनों बच्चियों की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष वर्ष 3 वर्ष है दोनों बच्चियां बहुत मासूम हैं इसके पश्चात रेलवे रेलवे चाइल्डलाइन कार्यकर्ता दोनों बच्चियों को लेकर  आरपीएफ थाना गए वहां बच्चों की जीडी एंट्री कराई। फिर  बच्चियों को अपनी सुपुर्दगी में लेकर सीएसडी कार्यालय आए  रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चियों को खाने-पीने व कपड़ों की व्यवस्था की गई। जैसा कि पता है कि यह सर्दी नवरात हिंदू धर्म में देवियों को पूजा जाता है वही आज हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो अपने घर की  देवियों  को मरने के लिए छोड़ रहे हैं।साथ ही रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी जी द्वारा बताया गया कि इन बच्चियों के परिजनों की खोजने का प्रयास रेलवे  चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा व  आरपीएफ कानपुर सेंट्रल जीआरपी द्वारा किया जा रहा है। साथ ही बताया कि अगर कोई ऐसा मामला  रेलवे  चाइल्ड लाइन  कानपुर के संज्ञान में आता है कि इन बच्चियों को  अगर जबरन मरने के लिए जिसने भी छोड़ा है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही रेलवे  चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान ने बताया कि आज इन बच्चियों को बालकल्याण न्याय पीठ  कानपुर नगर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है और बाल कल्याण न्याय पीठ के आदेश अनुसार बच्चियों को विशेष दत्तक ग्रहण इकाई19 राजीव विहार  नौबस्ता कानपुर नगर में  आश्रय दिलाया गया है साथ ही बताया कि अगर किसी को ऐसे बच्चे मिलते हैं तो उनकी मदद के लिए चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि इन बच्चों की तरह और भी बच्चों की मदद की जा सके।