कानपुर। 24 अक्टूबर पोलियो दिवस के उपलक्ष में कानपुर के रोटरी क्लब द्वारा पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय अस्थाना के सहयोग व मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंघल के आवाहन पर जन-जागरूकता के लिए कार रैली का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब ब्रह्माव्रत कानपुर इस आयोजन का नोडल क्लब बना। 38 तारों पर पोलियो जागरूकता से संबंधित बैनर पोस्टर लगाकर रोटरी सदस्यों ने जागरूकता प्रसारित करते हुए अनवरत पोलियो की दवा बच्चों को दिलाए जाने का आवाहन किया। रैली का शुभारंभ निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सीए दिनेश चंद्र शुक्ल ने मोतीझील परिसर से किया। नगर के विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई रैली रोटरी पार्क नाना राव पार्क पर समाप्त हुई।
पोलियो दिवस पर जागरूकता हेतु रोटरी द्वारा कार रैली का आयोजन