सेवा भारती और प्रेम विनोद फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रेम कपूर निशुल्क चिकित्सालय एवं औषधालय का शुभारंभ

आज दिनांक 17 सितंबर 2021 को सेवा भारती और प्रेम विनोद फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रेम कपूर निशुल्क चिकित्सालय  एवं औषधालय  का शुभारंभ आवास विकास में किया गया। भाजपा के प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी श्रीमान शंकर लोधी जी ,सदर विधायक श्रीमान योगेश वर्मा जी जिलाधिकारी महोदय डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया,  सेवा भारती के प्रांत महामंत्री श्रीमान रजनीश जी भाई साहब,  प्रेम विनोद फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. पवन कपूर के कर कमलों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सालय का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात  कार्यक्रम में समस्त मंचस्थ पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन करके शुभारंभ किया। सेवा भारती के प्रांत महामंत्री श्रीमान रजनीश जी भाईसाहब ने सेवा भारती के कार्यो व आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि सेवा निःस्वार्थ बुद्धि से किया जाने वाला पुनीत कार्य है। सेवा भारती समाज के वंचित एवम अभावग्रस्त लोगों के उत्थान में सदैव संलग्न है। सेवा भारती के कार्यकर्ता देश के प्रत्येक कोने में तन मन धन से समर्पित होकर सेवा कार्य कर रहे हैं। प्रेम विनोद फाउंडेशन के चैयरमैन सी. ए. डॉ. पवन कपूर ने प्रेम विनोद फाउंडेशन के कार्यों पर प्रकाश डाला ख़या हम सेवा भारती को सदैव सहयोग करते हुए सेवा कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। जिलाधिकारी महोदय डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि सेवा भारती लखीमपुर और प्रेम विनोद फाउंडेशन के तत्वाधान में बने इस निशुल्क चिकित्सालय से गरीबों वंचितों अभावग्रस्त समाज का अधिकाधिक लाभ होगा सेवा भारती और प्रेम विनोद फाउंडेशन द्वारा ये पुनीत कार्य प्रारंभ किया गया इसके लिए उन्होंने बहुत-बहुत बधाई दी। माननीय सदर विधायक श्री योगेश वर्मा जी ने इस अवसर पर सेवा को सर्वोच्च कोटि का कार्य बताया कहा कि सेवा ऐसा कार्य है जो बताता है कि आप अंदर से कितने सुखी समृद्ध और संतुष्ट हैं *इस अवसर पर उन्होंने सेवा भारती परिवार को चिकित्सालय के लिए अपनी डेढ़ बीघा जमीन को  चिकित्सीय सेवा कार्य हेतु दान करने की घोषणा की।* प्रदेश मंत्री भाजपा श्री शंकर लोधी जी ने कहा सेवा कार्य ही ईश्वरीय कार्य है। जब हम समाज को संस्कारित, स्वाबलंबी और समरस बनाने के लिये कार्य करते हैं तो परम आनंद की अनुभूति होती है। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव आशीष प्रताप श्रीवास्तव ने किया।निःशुल्क चिकित्सालय में अपना समय दान करके सेवा करने वाले डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. पल्लवी वर्मा, डॉ. रवींद्र कुमार वर्मा, डॉ. पीयूष दीक्षित, डॉ. दिव्यांशु अग्रवाल , डॉ. अश्वनी गुप्ता को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन जिला संरक्षक डॉ. डी. के. वर्मा ने किया। इस अवसर पर सेवा भारती के जिलाध्यक्ष श्रीमान गोपाल जी अग्रवाल, जिला सेवा प्रमुख श्री आनंद अवस्थी , जिला उपाध्यक्ष श्रीमान अनिल मिश्रा, डॉ. आर आर मिश्रा (सर्जन), जिला कोषाध्यक्ष श्री कुलदीप गुप्ता, जिला सह सचिव योगेश जोशी, युवा भारती के जिलाध्यक्ष श्री सुमित जायसवाल मोदी, जिला अध्यक्ष आचार्य श्री अनूप कुमार मिश्रा, प्रेम विनोद फाउंडेशन के मंत्री राधेश्याम कपूर , श्री पंकज कपूर, श्री लाला महावीर प्रसाद, श्री रितेश कपूर, श्री अनुज शुक्ला, श्री सज्जन गौड़, डॉ. उत्कर्ष श्रीवास्तव, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री आशीष गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री आशु मिश्रा , क्षेत्रीय मंत्री राज किशोर मौर्य, नकहा ब्लॉक प्रमुख श्री पवन गुप्ता,  कार्यालय  मंत्री  श्री दीपक पुरी, युवराज दत्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. एन. मालपानी, डॉ. अजय कुमार आग़ा, डॉ. डी. के. सिंह, डॉ. नूतन सिंह, श्री राज कुमार त्रिवेदी, श्री अन्नू तिवारी, श्री हरि प्रकाश श्रीवास्तव, श्री सिद्धार्थ शुक्ल आदि सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।