कानपुर,आजाद हिंद व्यायामशाला स्वर्गीय चंद्रबली पांडे चंदू पहलवान के अखाड़े में आज दिवस नाग पंचमी के अवसर पर अखाड़ा पूजन संपन्न कराया गया अखाड़े के सर्वाकार के रूप में कार्यरत पूर्व केसरी दिनेश पहलवान ने सर्वप्रथम अखाड़ा पूजन करा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समारोह का आरंभ किया। इस अवसर पर भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने बताया की संस्था रोटरी क्लब कानपुर एलीट के संस्कृति संवर्धन व संरक्षण कार्यक्रम से कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को जोड़ने का काफी समय से प्रयास कर रही थी तथा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था ने अखाड़ा पूजन और कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को जीवंत करने के अपने प्रयास में आज दिवस का कार्यक्रम संपन्न कराया है कार्यक्रम के सहयोगी संस्थान के रूप में रोटरी क्लब कानपुर इलीट के अध्यक्ष अनुराग पांडे ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु अखाड़ा समिति व भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन को बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि इस पारंपरिक खेल को जिले में बढ़ाने के लिए जितने भी भर तक प्रयास किए जा सकते हैं रोटरी क्लब द्वारा किए जाएंगे पूजन उपरांत अखाड़े में प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों को प्राथमिकता देते हुए मात्र पांच मुकाबले कराए गए जिसमें जिला केसरी कन्नौज जितेंद्र पहलवान ने एटा के राजा पहलवान को विकास यादव कानपुर केसरी नें बिरजू पहलवान कन्नौज से जीत हासिल की कन्नौज के नारायण पहलवान ने उन्नाव के संतोष पहलवान को उन्नाव के संजीव पहलवान ने कानपुर के सर्वेश पहलवान को बबलू पहलवान कानपुर केसरी ने मथुरा के रिजवान पहलवान को पराजित कर विजय हासिल की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के गवर्नर मुकेश सिंघल व विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व रोटरी गवर्नर डी सी शुक्ला व असिस्टेंट गवर्नर अध्यक्ष सतीश गुप्ता ध्वनि फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष समीर शुक्ला भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष शादाब अख्तर नरेंद्र प्रताप सिंह रवि कठेरिया व अखिल भारतीय जयसवाल महासभा जिला अध्यक्ष मुकेश जयसवाल संरक्षक अनूप जायसवाल दौलतराम जयसवाल आदि भी उपस्थित रहे।
नाग पंचमी के पर्व पर संपन्न हुआ अखाड़ा पूजन