नईमुद्दीन अंसारी चेयरमैन रसूलाबाद ने किया मक़सूद अली (विधानसभा अध्यक्ष-सपा, सफीपुर) का सम्मान

 



 


रसूलाबाद (उन्नाव ). आज दिनांक 11 अगस्त दिन बुधवार, चेयरमैन संघ अध्यक्ष व चेयरमैन रसूलाबाद नईमुद्दीन अंसारी ने अपने नगर पंचायत के कार्यालय में सफीपुर विधानसभा अध्यक्ष (समाजवादी पार्टी) मक़सूद अली को उनके सामाजिक कार्यों में रूचि और कोरोना काल में की  गई समाजसेवा के मद्देनजर उनको  शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया. श्री नईमुद्दीन अंसारी ने  मक़सूद अली के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि मक़सूद अली शुरू से ही जुझारू, कर्मठशील और संघर्षशील व्यक्ति हैं. इन्होने पार्टी हित  में अपना एक लम्बा समय  दिया है और पार्टी  को मजबूती प्रदान की है. ये लोगों के दुःख दर्द में हमेशा सहयोग भाव से खड़े रहते हैं. क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश में भी इनकी अच्छी भूमिका है. 

अंत में श्री नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि इन्ही तमाम सराहनीय कार्यों को देखते हुए मुझे मक़सूद जी का सम्मान करते हुए बहुत ख़ुशी  महसूस हो रही है. और उम्मीद करता हूँ कि मक़सूद जी आगे भी इसी जज़्बे को क़ायम  रखते हुए क्षेत्र व प्रदेश में अपना नाम रोशन करते रहेंगे.