⏩वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिजनों को सेकेंड डोज वैक्सीनेशन सेशन का आयोजन कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में हुआ
कानपुर-शहर में सोमवार को वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिजनों को सेकेंड डोज लगकर सैकड़ों पत्रकार और उनके परिजनों का कंप्लीट वैक्सिनेशन हो गया। अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के हिंदी पत्रकार भवन में एमएलसी सलिल विश्नोई और एमएलसी अरुण पाठक ने फीटा काटकर शुभारंभ किया साथ मे जर्नलिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी, महामंत्री अभय त्रिपाठी, सँयुक्त मन्त्री आलोक अग्रवाल और शैलेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों एवं उनके परिजनों का कोविड-19 से बचाव हेतु एकदिवसीय शिविर का आयोजन 9 मई को कानपुर जर्नलिस्ट क्लब द्वारा किया गया था जिसका सेकेंड डोज आज लगाया गया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिजनों ने कोविड बैक्सीनेशन कराया।
एमएलसी सलिल विश्नोई ने कहा कि कोविड काल में पिछले एक वर्ष से मीडिया के प्रतिनिधियों ने फील्ड में रहकर समाचारों का संकलन करते हुये अपना सहयोग प्रदान किया है तथा सही तथ्यों को लाकर आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया है। उन्होनें कहा कि मीडिया के लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाना आवश्यक था, इस पर उन्होनें मुख्यमंत्री जी को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुये कहा कि उन्होनें मीडिया के लोगों एवं उनके परिजनों का कोविड के सक्रमण से बचाव हेतु इसकी आवश्यक्ता को समझते हुये उनका वैक्सीनेशन कराये जाने की व्यवस्था की है।
एमएलसी अरुण पाठक ने पत्रकारों के लिए जर्नलिस्ट क्लब के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है। उन्होनें मीडिया के प्रतिनिधियों से कहा कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना तथा अपने परिजनों का कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्शीनेशन करायें और कोविड के संक्रमण से सुरक्षित रहे तथा इसका सकरात्मक संदेश आम जनमानस तक लायें,जिससे कि आम जन भी वैक्सीनेशन का लाभ प्राप्त कर सुरक्षित रहेे।
इस अवसर पर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने क्लब में आये हुए जनप्रतिनिधियों के स्वागत करते हुए हिंदी पत्रकार भवन का स्वर्णिम इतिहास बताया कि देश की आजादी के बाद 1950 में कानपुर डेवलपमेंट बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के सत्प्रयासों से कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के हिंदी पत्रकार भवन की स्थापना हो पायी थी उस दौरान आज का अशोक नगर घुसरामऊ गाँव हुआ करता था जहाँ कई दशकों तक आजादी के दीवानों और मतवालों का जमघट लगा करता था, हरि शंकर विद्यार्थी जी ने शहर का पहला पत्रकार पुरम बसाया था,जर्नलिस्ट क्लब के पत्रकार भवन का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बहन विजय लक्ष्मी पंडित ने किया था और उद्घाटन ग्वालियर के प्रसिद्ध साहित्यकार और सांसद सेठ गोविंद दास ने किया था,उन्होंने ने कहा कि कोरोना संक्रमण को वैक्सीनेशन से ही रोका जा सकता है। टीकाकरण अभियान से जुड़ कर स्वयं को सुरक्षित करें। शारीरिक दूरी के पालन के साथ ही मास्क का उपयोग जरूरी है।
इस अवसर पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी, महामंत्री अभय त्रिपाठी, सँयुक्त मंत्री आलोक अग्रवाल, शैलेन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार त्रिपाठी, अंजनी निगम, अरुण अग्रवाल, सुबोध शुक्ला, गजेंद्र सिंह, अविनाश उपाध्याय, धर्मेंद्र मिश्रा, ओम चौहान, पुष्कर बाजपेई, अजय त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश अवस्थी, लालू चौहान, अंकित शुक्ला, सुधीर मिश्रा, सुखविंदर सिंह लाडी, बबलू गुप्ता, राहुल शुक्ला समेत अन्य पत्रकार एवं उनके परिजन मौजूद रहे।s