कानपुर 03 जून बांगरमऊ में सब्ज़ी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मोहम्मद फैसल की थाना कोतवाली परिसर बांगरमऊ में पीट-पीटकर हत्या करने वालों पर रासुका की कार्यवाही न करने व फैसल के परिवार को किसी भी तरह की मदद न मिलने के विरोध में उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मण्डल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में कैंट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया।
उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सदस्य कैंट पहुंचे वो हाथो में तख्तियां लिए थे जिसमें फैसल को इंसाफ दो, फैसल की हत्या करने वालो पर रासुका लगाओं, फैसल के परिवार को 50 लाख की मदद करे, योगी जी फैसल को इंसाफ दिलाए, योगी जी फैसल को इंसाफ कब मिलेगा, पुलिस ने फैसल के परिवार को उजाड़ दिया, फैसल के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे लिखा था।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि फैसल की हत्या के 13 दिन बीत जाने के बाद भी फैसल के परिवार को न तो सरकार और न ही जिला प्रशासन ने कोई मदद की कानून व्यवस्था के ज़िम्मेदारों ने कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए थाने परिसर में ही गरीब सब्जी का ठेला लगाने वाले की हत्या कर कानून का मज़ाक व मानवता को शर्मसार किया उन पुलिसकर्मियों पर रासुका लगाने, पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता करने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की।
प्रदर्शन में प्रदर्शन में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद अशरफ बाबू, रिज़वान खान, सद्दाम हुसैन, एजाज़ रशीद, तौफीक मिर्जा, अब्दुल वहीद, मोहम्मद अदनान, मोहम्मद कामरान, मोहम्मद कैफ, गोलू, मोनिस आलम, मसना अहमद आदि लोग मौजूद थे।