कानपुर- देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष अजय यादव उर्फ अज्जू ने जनता से कोरोना नियम पालन करने की अपील की है।
अजय यादव अज्जू ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा इस सरकार ने करोना है लड़ने की कोई तैयारी नहीं की थी जिस कारण आज प्रदेश में हर तरफ लाशों का ढेर लगा है तो वहीं प्रदेश सरकार के मुखिया जो खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिससे पता चलता है योगी सरकार ने कोरोना से लड़ने की कोई तैयारी नही की थी जिसका खामयाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा यह पार्टी मात्र वोटों की राजनीति करती है इसको जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं यह सिर्फ सत्ता के लिए जनता की जान से खिलवाड़ करती रहती है।
इस अवसर पर सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान महानगर अध्यक्ष अजय यादव अज्जू यादव नगर उपाध्यक्ष वरिष्ठ नगर सचिव टिल्लू जयसवाल अन्नू गुप्ता आसिफ कादरी बंटी वाल्मीकि मालू गुप्ता कुणाल जयसवाल निजाम कुरेशी, आदि लोग मौजूद रहे!s