कानपुर आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी टीम के साथ जनपद उन्नाव के बागरमऊ कोतवाली अन्तर्गत भाटीपुरी पहुंचे जहां दो दिन पूर्व 20 वर्षीय युवक फैसल हुसैन को पुलिस द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी थी।
मामले में अभी तक थाना बागरमऊ कोतवाली का आरोपी सिपाही विजय चौधरी व होमगार्ड सत्य प्रकाश को गिरफ्तार नही किया गया है दोनो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा कराया जा चुका है।
पीड़ित पिता इस्लाम हुसैन व भाई सुफियान हुसैन को ढाढ़स बंधाने के बाद पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली और सब्जी की फड जमीन पर लगाए बैठे फैसल को पीट पीट कर सिपाही विजय चौधरी द्वारा जबरन बाइक पर बैठाकर बागरमऊ कोतवाली ले गये और बेगुनाह फैसल की हत्या कर दी।
जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि खाकी को बदनाम करने वाले हत्यारे विजय चौधरी व सत्य प्रकाश की त्वरित गिरफ्तारी के लिए जौहर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेज रही है। ऐसे तथाकथित पुलिस वालों की वजह से ही पूरी खाकी कौम बदनाम होती है हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन आरोपियों को सज़ा के साथ ही परिवार को 50 लाख का आर्थिक मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर जल्द आला अधिकारियों से मुलाकात करेगी।
हाशमी ने आगे बताया कि इस मामले को माननीय मानवाधिकार आयोग व अल्पसंख्यक आयोग की चौखट पर ले जाया जाएगा।
परिवार से मिलने के बाद मरहूम फैसल की कब्र पर पहुँचे जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फातेहा पढ़ी और मरहूम के इसाल व घर वालों को सब्र की दुआ की।
यहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा नगर अध्यक्ष कानपुर मोहम्मद राहिल, जिला महामंत्री सैय्यद सुहेल, नगर महामंत्री सैय्यद ज़ीशान अली, वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता आमिर जावेद अन्सारी, शारिक इकबाल, फैज़ बेग, फैसल मंसूरी, शहनावाज़ अन्सारी आदि मौजूद रहे ।v