भाजपा ने सबकी तरह अभिभावकों को भी छला


कानपुर,कोरोना के अचानक बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए अभी स्कूल न शुरू करने,स्कूल फीस में कोई वृद्धि न करने व स्कूल फीस में मदद के लिए सरकार द्वारा अभिभावकों को पैकेज देने की तीन सूत्रीय मांगों का राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन आज समाजवादी व्यापार सभा से जुड़े व्यापारियों व अभिभावकों के प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त कार्यालय में दिया।नेतृत्व कर रहे प्रदेश महासचिव अभिमन्यु ने कहा कि एक तरफ कोरोना अचानक तेज़ी से वापस फैल रहा है और सरकार ने भी महामारी कानून को जून माह तक लागू कर दिया है तो ऐसे में स्कूलों को खोलना हज़ारों बच्चों के जीवन से खेलने जैसा होगा ।कोरोना की दूसरी लहर अचानक भयावह रूप से आ चुकी है।कोरोना अब फिर से फैलना शुरू हो चुका है जो कि बहुत खतरनाक है क्योंकि वैक्सीन बेकार साबित हो रही है और सरकार के पास इस समस्या से निपटने का कोई ब्लूप्रिंट नहीं है।किसी भी स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं और ऐसे में एक बच्चे को भी फिर से कोरोना हो गया तो हजारों बच्चों में फैल जाएगा।इसलिए बेहद आवश्यक है की अभी स्कूल न खोले जाएं।साथ ही अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कुछ स्कूलों द्वारा नए सत्र में फीस बढ़ाई जा रही है।आज के वर्तमान माहौल में ये गलत है क्योंकि अर्थव्यवस्था बिल्कुल नहीं सुधरी।कोरोना संक्रमण काल में टूटी अर्थव्यवस्था को बचाने का सरकारी मॉडल फेल साबित हुआ है।अर्थव्यवस्था की दुर्गति के बीच स्कूल फीस तक के लिए अभिभावक  कर्जदार बन चुके हैं।बड़े बड़े दावे करने वाली प्रदेश सरकार ने अभिभावकों के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए मांग की जाती है कि स्कूलों की फीस में किसी भी तरह की वृद्धि की अनुमति न दी जाए और साथ ही स्कूल फीस में मदद हेतु अभिभावकों के लिए पैकेज दे प्रदेश सरकार।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज प्रदेश के करोड़ों अभिभावक परेशान हैं और ऐसे में सरकार की संवेदनहीनता तकलीफ बढ़ा रही है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि यदि मांगों पर विचार नहीं हुआ तो व्यापारियों व अभिभावकों के साथ सड़क पर संघर्ष किया जाएगा।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,संजय बिस्वारी,शेष नाथ यादव,हरप्रीत भटिया लवली,नितिन सिंह,मो इरफान,उपेंद्र यादव, सोनू वर्मा,नीरज वर्मा,अभिषेक शर्मा,संजय शर्मा आदि थे।s