सपा कानपुर ग्रामीण से उषा देवी ने दाखिल किया पर्चा


कानपुर, जिला पंचायत सदस्य चुनाव में उषा देवी पति राम सिंह बिनैर कानपुर ग्रामीण से अपना नामांकन कानपुर सिविल लाइंस स्थित तहसील में कराया। उषा देवी ने बताया कि बिनैर क्षेत्र में पानी की समस्या होने के कारण किसानों को सिंचाई मे मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, बिजली की समस्या से आए दिन कोने कोई समस्या क्षेत्रों में उत्पन्न होती है ऐसी समस्याओं को दूर करके किसानों की बदहाली को बहाली के तरफ ले जाना है। इस अवसर पर राजकुमार चौहान जिला उपाध्यक्ष सपा ग्रामीण, चंदेल विनोद कुशवाहा राम पाल प्रधान कैलाश पाल राकेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।s