कोतवाली क्षेत्र में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

कानपुर । कोतवाली अंतर्गत बृहस्पतिवार को कानपुर में लगातार बढ़ते कोरोना को लेकर प्रशासन हुआ सख्त। बढ़ते केस निकलने के बाद भी लापरवाह लोग अपनी लापरवाही नहीं छोड़ रहे हैं। कोविड नियमावली का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क लगाए का चालान करने के लिए पुलिस ने सख्ती के साथ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की। बड़ा चौराहा, शिवाला बाजार, मेस्टन रोड, परेड, माल रोड आदि क्षेत्रों में पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। हाईकोर्ट व शासन की ओर से मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसी के चलते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही बिना मास्क लगाए लोगों के चालान किए जा रहे हैं। वही कोतवाली पुलिस ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो को मास्क भी वितरण किया । वही बिना हेलमेट वाहन चालकों का भी चालान किया गया। यह अभियान पूरे शहर में चल रहा है। पुलिस प्रशासन में बड़े चौराहे पर कोतवाली प्रभारी रण बहादुर सिंह परेड एकता चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह गिलीस बाजार चौकी इंचार्ज शिवराज सिंह सरसैया घाट चौकी इंचार्ज संजय सिंह, उर्सला चौकी इंचार्ज सत्य प्रकाश यादव कांस्टेबल आशुतोष महिपाल सिंह आदि पुलिस फोर्स मौजूद रही।s