मास्क लगाओ करोना भगाओ जीवन पाओ अभियान चलाया गया
कानपुर शहर में बढ़ रही भयंकर महामारी के निदान के लिए सीसामऊ बाजार के दुकानदारों को मॉस्क का वितरण किया गया इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि हमको बचाव के लिए अपने घरों पर रहना चाहिए और घर के बाहर मास्क पहनकर ही निकले संदीप मिश्रा राम कुमार मिश्रा ने कहा कि सब लोग जीवन बचाने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करो वंदना सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान में महिलाओं को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना चाहिए ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं ने घर-घर अभियान चला रखा है किसी भी पुरुष और बच्चों को बिना मास्क के घर के बाहर नहीं निकलने दिया जाए कार्यक्रम का संचालन लवली सक्सेना ने किया प्रमुख रूप से नीलू दुबे वीरेंद्र द्विवेदी अतुल बाजपेई अरविंद त्रिपाठी सुधीर बाजपेई संदीप बाजपेई नौशाद अहमद वंदना दुबे उपासना दीक्षित प्रतिभा वशिष्ठ एस्ट्रोलॉजर शुभम वर्मा मोहन दीक्षित आदि लोग थे।v