पालकों ने आपस में किताब बदलकर अनूठी पहल की

कोरोना काल में भी निजी विद्यालय पालकों की जेब पर डाका डाल रहे हैं

एनसीईआरटी के आदेशों को निजी विद्यालयों ने ठेंगा दिखाया।

 

कानपुर, हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के पीआरओ गर्वित नारंग द्वारा फीता काटकर बुक एक्सचेंज मेले का शुभारंभ किया गया।अभिभावको के हितो की रक्षा के लिए निरन्तर प्रयासरत अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के  लगाए जा रहे तीसरे चरण के एक दिवसीय किताब कॉपी , ड्रेस एक्सचेंज मेले का शुभारंभ राकेश मिश्रा, नवीन अग्रवाल, संजीव चौहान ,अमित जयसवाल, निहाल अहमद,आयुष पाठक,ज्योति भार्गव के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया  जिसमें पूरे उत्साह से संघ के सदस्यों ने मेले में आये अभिभावको को अपने हाथों से एक दूसरे को कॉपी किताब एक्सचेंज कराकर बुक एक्सचेंज मेले का उद्घाटन किया जिससे  शिक्षा में बदलाव की मुहिम को बल मिलता दिखाई पड़ रहा है इस मुहिम से जहाँ किताब कॉपी के नाम पर निजी स्कूलों द्वारा प्रत्येक वर्ष की जा रही लूट पर रोक लग रही है और अभिभावको हजारो रुपये बचाकर को आर्थिक राहत मिल रही है वही दूसरी तरफ किताब कॉपी प्रिंटिंग के लिए देश के लाखों पेड़ो को कटने से भी बचाया जा रहा है और पर्यावरण को स्वस्छ बनाने में भी मदद मिल रही है इस बार महासंघ  का लक्ष्य इस मुहिम के माध्य्म से कम से कम पचास हजारो अभिभावको को एक दूसरे से किताब कॉपी , ड्रैस एक्सचेंज कराने लक्ष्य है जिसको सफल करने के लिए अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ  की पूरी टीम प्रयासरत है। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सहयोग रहा। राकेश मिश्रा,नवीन अग्रवाल, संजीव चौहान,बरखा आहूजा ,रोमा मनमानी अमित जयसवाल,आयुष पाठक, ज्योति भार्गव, गर्वित नारंग (पी.आर.ओ हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद रहे!v