विषाक्त मदिरा पर जिलाधिकारी ने निर्माताओं व अधिकारियों से बैठक कर दिये निर्देश

कानपुर। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विषाक्त मदिरा की घटनाओं के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कदम उठायें जाने की आवश्यकता के क्रम में अपर मुख्य सचिव आबकारी उ.प्र. शासन के निर्देशानुसार में जिलाधिकारी आलोक तिवारी  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्लास्टिक पेट बोतल  ढक्कन, लेबल, बार व क्यू.आर. कोड के निर्माताओं एवं व्यापारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में घटनाओं की जांच में नगर से अवैध पेंट, प्लास्टिक की बोतल, ढक्कन, लेबल, बार व क्यू.आर. कोड की सप्लाई की बात प्रकाश में आने की बात निर्माताओं व्यापारियों से अवगत कराया गया। निर्माताओं व्यापारियों को निर्माण व प्रिन्टिंग से जुड़ी इकाइया बिना वैध कार्यादेश के निर्माण व प्रिन्टिंग न करें।सभी निर्माता इकाईंयाॅं अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाले जो चालू हालत में रहें।यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति इस तरह के निर्माता के निर्माण के लिए उनसे सम्पर्क करता है, तो इसकी सूचना गोपनीय रूप से तत्काल आबकारी, जीएसटी, पुलिस प्रशासन को अवश्य जानकारी दे। जिलाधिकारी  द्वारा जीएसटी विभाग को यह निर्देश दिया गया कि रा-मेटेरियल की सप्लाई करने वाली इकाईंयो की जीएसटी जांच सुनिश्चित की जाएं।आबकारी विभाग को यह निर्देश दिया गया कि रा-मेटेरियल सप्लाई करने वाली इकाईंयों में स्थित सीसीटीवी की रेन्डेमली जाॅंच की जाए।बैठक में उपस्थित आबकारी अधिकारी व जीएसटी विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत चर्चा करते हुए आसवानी को सप्लाई करने वाली इकाइयों को व्यापार में सजगता व सुचिता बनाये रखने के निर्देश दिये गये कि यदि किसी भी विषाक्त घटना में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी इकाई का नाम आता है तो उनके विरूद्ध  आईपीसी एवं आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कठोर में कार्यवाही की जाएगी, जिसमें आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदण्ड तक दण्ड प्राविधानित है। जिलाधिकारी  द्वारा अपने संबोधन में यह निर्देशत किया गया कि निर्माणकर्ता अपने कार्य में अत्यंत सावधानी बरतें अन्यथा की स्थिति में शासन की मंशा के अनुरूप कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी एस.पी.आउटर एडीएम सिटी अतुल कुमार, सुयंक्त आबाकारी आयुक्त आगरा जोन, उप आबकारी आयुक्त मण्डल, जिला आबकारी अधिकारी, सुरेंद्र सिंह उपायुक्त जीएसटी एवं समस्त निर्माता एवं व्यापारी उपस्थित रहें।s