प्रदेश की भयावह स्तिथि के लिए मुख्यमंत्री ज़िम्मेदार : अभिमन्यु गुप्ता

कानपुर,उत्तर प्रदेश की भयावह स्तिथि के लिए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज़िम्मेदार हैं।मुख्यमंत्री ने प्रदेश से ज़्यादा चुनाव को प्राथमिकता दी जिसका नतीजा है की आज प्रदेश कोरोना महामारी के दौरान ऐसी भयावह स्तिथि में पहुंचा है। ये बात समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहीं।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की  कोरोना की ये दूसरी लहर पहले से भी ज़्यादा खतरनाक साबित हो रही है और इसकी रोकथाम करने में भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल है।दूसरी लहर की जानकारी पहले से ही थी पर उसके बावजूद ऑक्सीजन व बेड का इंतज़ाम नहीं किया गया।बंगाल के चुनाव पर ही सरकार का पूरा ध्यान रहा।अभिमन्यु ने मांग रखी कि सरकार तत्काल कानपुर,लखनऊ,प्रयागराज, गोरखपुर व वाराणसी समेत पूरे यूपी में अतिरिक्त बेड, ऑक्सीजन व टीकों की व्यवस्था को प्राथमिकता दे।आज इस भयंकर महामारी में केवल पूर्व मुख्यमंत्री व  सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  द्वारा करवाए गए काम ही जनता के काम आ रहे हैं।आज अखिलेश यादव के द्वारा करवाए गए काम नहीं होते तो स्तिथि और भयावह होती।

अभिमन्यु ने बताया कि समाजवादी व्यापार सभा इस माहौल में भी जनता की मदद करती रहेगी।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर व्यापार सभा के सभी पदाधिकारियों को बाज़ारों में व्यापारियों की मदद करते रहने का निर्देश दिया गया है।शासन व प्रशासन द्वारा चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न न हो और व्यापारियों के इलाज में कमी न रहे,इस बात को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।साथ ही कानपुर में समाजवादी व्यापार सभा ऐसे हर कोरोना पीड़ित परिवार के सदस्यों की भोजन व दूध से मदद करेगा जिनके पास पीड़ित होने की वजह से व्यवस्था में दिक्कत हो रही हो।किसी भी पीड़ित परिवार के बच्चों को भोजन व दूध की मदद की जाएगी जब तक उनको ज़रूरत होगी।साथ ही लगातार मास्क व प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा का वितरण भी समाजवादी व्यापार सभा जारी रखेगी।समाजवादी व्यापार सभा कानपुर महानगर के अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल इस अभियान के प्रभारी होंगे।वे अपनी कमिटी के साथ कानपुर शहर में दूध व भोजन की मदद हर उस परिवार को पहुंचाएंगे जो कोरोना से पीड़ित होने की वजह से खुद की भोजन व्यवस्था न देख पा रहे हों।
अभिमन्यु गुप्ता ने व्यापारियों व दुकानदारों से अपील करी की अनुशासन के साथ मास्क व सैनीटाइजर का लगातार  प्रयोग करें व भीड़ बिल्कुल न लगने दें। अभिमन्यु ने मांग रखी की प्रशासन को 24 घंटे सख्ती से मास्क,दो ग़ज़ दूरी,सैनीटाइजर व भीड़ न लगने देने पर मेहनत करनी होगी।हर बाजार में ड्रोन,सीसीटीवी लगवाकर पुलिस कर्मी तैनात करके बिना उत्पीड़न के अनुशासन स्थापित करना चाहिए।टीके लगवाने की शिविर लगवाने होंगे ।साथ ही हर निर्वाचित जनप्रतिनिधि को इस वक़्त सड़क पर जनता की मदद के लिए मौजूद रहना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए की इलाज के अभाव में किसी की मृत्यु न हो।कोरोना के खिलाफ़ जंग हमसब को खुद हिम्मत,साहस व अनुशासन के साथ लड़ना होगा।v