जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिये लोगो से की अपील

कानपुर। जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियों साझा करते हुए जनता से अपील की है कि वह कोरोना की दृष्टिगत सुरक्षित रहे , अपने घरो में रहे तथा मास्क लगाये व सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण पालन करे। उन्होंने बताया कि कुछ दिनो में यह देखा गया है कि कानपुर नगर में कोरोना संकमण की काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इसके दृष्टिगत शासन व प्रषासन की ओर से निरंतर प्रयास किया जा रहा कि अस्पतालो  है। जिन अस्पतालो को अधिकृत किया गया था उनमें वहां सुनिष्चि कराया जा रहा है कि अच्छी तरह का इलाज नियत दामों में हो सके और अगर सरकारी सुविधा है तो वहां इलाज बेहतर हो। साथ ही यह भी सुनिष्चत कराया जा रहा है कि बेड की और आवष्यकता होने पर 16 और अस्पतालो की व्यवस्था करायी जा रही है जो दो से तीन दिन में व्यवस्था हो जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण पालन करने के लिए हम सभी को मास्क लगाना, सैनिटाइजर का प्रयोग तथा उचित दूरी लोगो से बना कर रखनी है तभी मह कोरोना की जंग को जीत सकेंगे।s