शासन-प्रशासन को अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए शब्द नही बचे


कानपुर, मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कोरोना पर सावधानियां रखना अति आवश्यक है लेकिन सरकार सुविधाओं को बढ़ाने के बजाए कम कर रही है कोराना पाजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है मौत के आकड़ों से कानपुर की आवाम डरी हुई है लेकिन मास्क पर जुर्माना 1 हज़ार से 10 हज़ार कर दिया उसको वसूलने में जितनी मुसतैदी है उतनी मुसतैदी अगर अस्पतालों में बेड व आक्सीजन की व्यवस्था करने, आइसोलेशन किट उपलब्ध कराने, कोरोना में जो दवाइयां ज़रुरी है उसकी कमी को पूरा करने, लाखो की आबादी में कुछ सैकड़ा कोरोना वैक्सीन का होना कानपुर की जनता के साथ प्रदेश की सरकार विश्वासघात कर रही है। कानपुर महानगर सिर्फ नाम का रह गया है कोरोना का इतना प्रकोप होने के बाद भी कानपुर नगर में सेनेटाइजर कही नही हो रहा है कानपुर के वैक्सीनेशन सेंटर बंद पड़े है, क्वारंटीन सेंटरों का बुरा हाल है। शमशान घाटो की स्थिति भी दयनीय है। सरकार को अपनी नाकामी छिपाने के शब्द भी नही बचे। इखलाक अहमद डेविड ने कहा अस्पतालों में बेड, इंजेक्शन, दवाई, आक्सीजन नही मिल रही मेडिकल स्टोरो में आइसोलेशन किट नही, शमशान घाटों में लकड़ी नही, वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन नही फिर कोरोना मरीज़ों की मौतों की संख्या बढ़ेगी ही। कानपुर की आवाम की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग है कि प्राइवेट नर्सिंग होमों को हायर करे, क्वारंटीन संटरों की संख्या बढ़ाने के साथ उसमें पूरी सुविधाएं दे, वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन का पूरा इंतज़ाम रखे सैकड़ो में नही हज़ारों की संख्या में वैक्सीनेशन कार्य शुरु करे, आक्सीजन की उपलब्धता के लिए कानपुर नगर के सभी प्राइवेट कम्पनियों से भी आक्सीजन ले जिससे उसकी कमी पूरी की जा सके। साथ ही चिकित्सकों पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मी को किट की व्यवस्था करें।