भीड़ को नियंत्रित कर कोरोना नियम का पालन कराया

कानपुर। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा व आरआई अजीत सिंह ने स्वयं कमान संभाली और भीड़ को नियंत्रित किया । आरटीओ कार्यालय में पब्लिक कार्य होने के कारण लोगो की काफी भीड़ आ जाती है। भीड़ को ही नियंत्रित करने के लिए सुबह आरआई अजीत सिंह ने स्वयं गेट पर बैठ लोगो के कागजात चेक किये और एक बार मे केवल 5 आवेदकों को ही अंदर आने का आदेश किया। एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने स्मार्ट कार्ड भवन का निरीक्षण करते हुए आवेदकों को सोशल डिस्टेंसिनग से खड़ा करवाया। आरआई अजीत सिंह ने कोविड-19 का पालन कराते हुए आने वाले आवेदकों से मास्क लगा कर तथा सैनिटाइज़ करने के बाद ही कार्यालय में प्रवेश दिया। एक बीमार आवेदक को उन्होंने बैठा कर पानी पिलाया और उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण किया। इसी दौरान तीन युवा लाइसेंस संबधित कार्य कराने आये थे और जबरन कार्यालय के चैनल में प्रवेश करना चाहा जिस पर गेट पर लगे चपरासी ने जब मना किया तो गाली गलौज करने लगे। जिस पर आरआई अजीत सिंह ने तीनों लड़को को कमरे में बुला कर दोनों पक्षो को सुना और तीनों लड़को से माफी मंगवा उनके काम का निस्तारण करवाया।s