कोरोना को हराना है वैक्सीन सबको लगवाना है दवाई भी कढ़ाई भी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में देशवासियों को देश के विभिन्न क्षेत्रों में महामारी की लड़ाई में अपना सहयोग दे रहे हैं डॉक्टर सिस्टर एंबुलेंस चालक सफाई कर्मचारी के अनुभव को साझा किया श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा ने कहा कि कि हम सबको दवाई के साथ कढ़ाई के पालन को करना है हर नौजवान को मिलकर इस लड़ाई को लड़ना है संदीप मिश्रा राम कुमार मिश्रा ने कहा कि हर व्यक्ति को अनावश्यक रूप से बाहर नहीं घूमना है अपने घर पर परिवार के साथ रहो डॉक्टर लकी चतुर्वेदी मनोरोग विशेषज्ञ काउंसलर डॉक्टर ईरा त्रिपाठी मनोरोग विशेषज्ञ ने कहा कि हर व्यक्ति को परिवार के साथ ईश्वर की आराधना खानपान और मनोरंजन ध्यान देना होगा जिससे की लड़ाई को हम जीत सके ठाकुर शैली सिंह चौहान मनी चतुर्वेदी ने कहा कि इस लड़ाई में मातृशक्ति को आगे आकर मोर्चा संभालना चाहिए मां दुर्गा जी सबकी रक्षा करेंगी मन की बात सुनने वालों में प्रमुख रूप से वंदना सिंह लवली सक्सेना वंदना दुबे शुभम वर्मा अनीता सोनी संजीव गुप्ता अरविंद त्रिपाठी अनूप चौधरी नीलू दुबे वीरेंद्र द्विवेदी संदीप बाजपेई सुधीर बाजपेई नौशाद अहमद मोहन दीक्षित आदि लोग थे।v