गंगा मेला व हटिया होली मेला पूर्व की तरह मनाये जायेगा


कानपुर हटिया होली मेले के संबंध में कानपुर होली महोत्सव कमेटी के संरक्षक श्री मूलचंद सेठ ज्ञानेंद्र विश्नोई,विनय सिहं पुलिस कमिश्नर जिसे कैंप कार्यालय में मुलाकात कर यह सुनिश्चित किया कि हटिया का रंगों का ठेला व सायः कल सरसैया घाट में होने वाले होली मिलन के लिए क्या आपका आदेश है। उन्होंने कहा कि जो परंपरागत कार्य होते हैं उसमें हमारी तरफ से किसी तरह की कोई रोक नहीं है सरसैया घाट में लगने वाले टेंन्ट को उसी तरह से लगाने की उसी लगाएं इसके लिए किसी अनुमति की कोई आवश्कता नहीं है रंगों का ठेला क्रांतिकारियों की याद में मनाया जाता है वह भी अपनी शानो शौकत के साथ संपन्न कराएं सदैव की भति  उन्होंने हटिया रज्जन बाबू पार्क में झंडारोहण करने की की परंपरा को निर्वाह करने का आश्वासन दिया है रंगो का ठेला कल प्रातः 9:30 बजे हटिया रंज्जन बाबू पार्क से अपने परंपरागत मार्गों से होता हुआ  रज्जन बाबू पार्क में आकर पूर्ण विश्राम लेगा वाह शाम को बच्चों के लिए बाल मेले का भी आयोजन होगा जिसमें बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले व अन्य आइटम संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी वाह शाम को रंगारंग आतिशबाजी भी होगी।s