कानपुर , एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय हयात ज़फर हाशमी ने जिलाधिकारी कानपुर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर लोगों की जिन्दगियों को बचाने के लिए प्रेमनगर स्थित 100 वर्ग गज के अपने घर को कोविड अस्पताल बनाने का आग्रह किया है।
हाशमी ने बताया कि मेरे 4 मंजिला इमारत में 50 बेडों का कोविड अस्पताल बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया है घर के साथ बिजली व पानी की व्यवस्था देने को भी मैंने कहा है ताकि शहर में बेड़ की कमी को कुछ हद तक कम हो सके।
हाशमी ने कहा जरूरत पड़ने आगे भी प्रशासन को जगह उपलब्ध कराऊंगा ताकि देश में संकट के समय को टाला जा सके।
हाशमी ने सभी समाजिक संस्थाओं एंव आम जनमानस से अपील की है कि इस वक्त मानवता के लिए आप सब हर सम्भव मदद के लिए आगे आएं।v