कानपुर नगर में "टीका उत्सव" कार्यक्रम 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक

कानपुर नगर । मा0 प्रधानमंत्री ,मा0  राज्यपाल, मा0 मुख्यमंत्री जी के आवाह्न पर  जनपद कानपुर नगर में  "टीका उत्सव" कार्यक्रम 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक  आयोजित किया जा रहा है  ।कार्यक्रम को  सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी कानपुर  नगर द्वारा  जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों में जाकर लोगों को  टीकाकरण कराने के लिए लगाकर  जागरूक कर रहे हैं तथा यहां के धर्म  गुरुओं के माध्यम से भी लोगो टीकाकरण कराने की भी अपील भी की जा  रही है । जिसके क्रम में  जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा  बाबू पुरवा स्थित ईदगाह पहुचे । जहां पर उन्होंने नमाजियों से अपील करते हुए कहा कि  मा0 प्रधानमंत्री जी , मा0मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर आज "टीका उत्सव" कार्यक्रम जनपद के  सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में नि:शुल्क किया  जा रहा है। इस   टीकाकरण अभियान से जुड़  टीकाकरण अवश्य  कराये । निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री अतुल कुमार , सिविल डिफेंस चीफ वार्डेन रोहित मल्होत्रा , तथा सिविल डिफेंस के अन्य वार्डेन उपस्थित रहे। 

कोरोना के संक्रमण की तेज़ रफ्तार को देखते हुए 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने का फैसला लिया गया है जिसकी आज कानपुर में भी शुरुआत हुई। इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करना है ताकि वह इस भयानक संक्रामक रोग से बच सकें। प्रोफेसर अभय कारंदीकर  डायरेक्टर, आई आई टी, कानपुर  ने जिला चिकित्सालय उर्सला से "टीका  उत्सव"  अभियान का शुभारम्भ किया। सबसे पहले बुजुर्ग महिला विमला भार्गव ने अपनी दुसरी डोज लगवाई । इस अवसर मौके पर कमिश्नर डॉ राजशेखर, डीएम आलोक तिवारी, एडीएम-सीएमओ समेत सारा प्रशासनिक अमला मौजूद था। प्रशासनिक अफसरों ने शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों में जाकर कोविड वैक्सीनेशन  कराने हेतु लोगो को जागरुक किया गया। डीएम सबसे पहले बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी मंदिर पहुचे। जहां उन्होंने दर्शनकर लोगो से टीकाकरण कराने की अपील की । उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न सेंटरों पर 45 वर्ष व उससे ऊपर के लोगो को  कोविड  वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लग रही है। सभी जनपद वासियों से अपील है कि वह  नियत समय पर पहुच कर टीकाकरण अवश्य करवाए  । किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो इसके लिए सभी टीकाकरण सेंटरों पर जिलास्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है । उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति  45 वर्ष  से कम है वो अपने आस पास के  रहने वाले 45 वर्ष के या उससे ऊपर के लोगो को जागरूक करते हुए उनको टीकाकरण सेन्टर पर ले जाकर उनका टीकाकरण करवाए । डीएम ने हैलट अस्पताल में किए जा रहे  वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
=====================


चाचा नेहरू स्वास्थ्य केंद्र कोपर गंज में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण उत्सव के दौरान लगभग 260 लोगों का करो ना वैक्सीन की डोज लगाई गई स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर शुम्बुल  शकीन ने बताया कि टीकाकरण उत्सव सुबह 9:00 बजे से शुरू हो गया था और शाम 5:00 बजे तक लगभग 260 लोगों को टीकाकरण कर दिया गया और बताया कि टीकाकरण उत्सव 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक है सभी लोग टीकाकरण कराएं।v