कानपुर, कुरान पैग्मबरे इस्लाम का सब से बड़ा मोजज़ा है कुरान कानूने इलाही है क़ुरान इस धरती पर सब से जियादा पढ़ी जाने वाली किताब है इस की हिफाज़त की ज़िम्मेदारी अल्लाह ने रखी है इस में किसी किस्म की तबदीली कोई नहीं कर सकता उक्त विचार ऑल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के तत्वाधान में आयोजित अहमद नगर के.डी.ए कालोनी में शाहे जीलान कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने किया मौलाना अशरफ़ी ने कहा कि कुरान ने चौदह सौ साल पहले पूरी दुनिया को चैलेन्ज किया था कि उस जैसी कोई सूरत या आयत ही बना दो लेकिन आज तक कोई भी न बना सका वसीम रिज़वी ने कुरान की बे हुरमती की है इस से पूरी दुनिया के मुसलमान बे चैन हैं उसकी इस हरकत की वजह से उस के भाई,माँ,बहन सब ने उसका साथ छोड़ दिया है उसी के मज़हब के लोगों ने उस को मज़हब से ख़ारिज कर दिया है उसका जनाज़ा न पढ़ाने का ऐलान कर दिया है उसकी हयाती कब्र को उखाड़ फेंका है इस से बढ़ कर अल्लाह का अज़ाब है जो आकर रहेगा मौलना अशरफी ने हुकूमत से मांग की है कि उसे हिरासत में ले कर फांसी दी जाये वरना वरना यह आत्महत्या कर सकता है या मुल्क से भाग सकता है कुरान और आतंकवाद का कोई ताल्लुक नहीं कुरान इंसानियत,मोहब्बत,मानवता का सबक देता है और लोगो को अच्छा इंसान बनने की सीख देता है मौलाना क़ासिम अशरफी ने भी खिताब किया इस से पूर्व जलसे का आगाज कुराने पाक की तिलावत से कारी मो.अहमद अशरफ़ी ने किया खुर्शीद आलम,कारी कलीम नूरी,जमील खैराबादी,दिलशाद कानपुरी,अख्तर रजा कानपुरी, उमर हानी ने नातो मनक़बत पेश किए संचालन हाफिज नियाज़ अशरफ़ी ने किया सलातो सलाम कोरोना से निजात और हिंदुस्तान समेत आलम ए इस्लाम के अमन व अमान और खुशहाली के लिए दुआएं की गई तबर्रुक तकसीम किया गया जलसे में प्रमुख रूप से मोइज़ आलम,मो.फ़हद,मौलाना सय्यद हम्यतुल्लाह,मौलाना क़ासिम बरकाती,हाफ़िज़ नदीम,इकबाल अहमद,दिलशाद बब्बन, ग़ुलाम गौस,मो.आलम,कादरी,नूरी लाइट,मुन्ना मिस्त्री,मौलाना परवेज़ अख्तर,कारी उस्मान गनी, अम्मार अशरफ,हसन शिबली आदि उपस्थित थे!
क़ुरान इस धरती पर सब से जियादा पढ़ी जाने वाली किताब
कानपुर, कुरान पैग्मबरे इस्लाम का सब से बड़ा मोजज़ा है कुरान कानूने इलाही है क़ुरान इस धरती पर सब से जियादा पढ़ी जाने वाली किताब है इस की हिफाज़त की ज़िम्मेदारी अल्लाह ने रखी है इस में किसी किस्म की तबदीली कोई नहीं कर सकता उक्त विचार ऑल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के तत्वाधान में आयोजित अहमद नगर के.डी.ए कालोनी में शाहे जीलान कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने किया मौलाना अशरफ़ी ने कहा कि कुरान ने चौदह सौ साल पहले पूरी दुनिया को चैलेन्ज किया था कि उस जैसी कोई सूरत या आयत ही बना दो लेकिन आज तक कोई भी न बना सका वसीम रिज़वी ने कुरान की बे हुरमती की है इस से पूरी दुनिया के मुसलमान बे चैन हैं उसकी इस हरकत की वजह से उस के भाई,माँ,बहन सब ने उसका साथ छोड़ दिया है उसी के मज़हब के लोगों ने उस को मज़हब से ख़ारिज कर दिया है उसका जनाज़ा न पढ़ाने का ऐलान कर दिया है उसकी हयाती कब्र को उखाड़ फेंका है इस से बढ़ कर अल्लाह का अज़ाब है जो आकर रहेगा मौलना अशरफी ने हुकूमत से मांग की है कि उसे हिरासत में ले कर फांसी दी जाये वरना वरना यह आत्महत्या कर सकता है या मुल्क से भाग सकता है कुरान और आतंकवाद का कोई ताल्लुक नहीं कुरान इंसानियत,मोहब्बत,मानवता का सबक देता है और लोगो को अच्छा इंसान बनने की सीख देता है मौलाना क़ासिम अशरफी ने भी खिताब किया इस से पूर्व जलसे का आगाज कुराने पाक की तिलावत से कारी मो.अहमद अशरफ़ी ने किया खुर्शीद आलम,कारी कलीम नूरी,जमील खैराबादी,दिलशाद कानपुरी,अख्तर रजा कानपुरी, उमर हानी ने नातो मनक़बत पेश किए संचालन हाफिज नियाज़ अशरफ़ी ने किया सलातो सलाम कोरोना से निजात और हिंदुस्तान समेत आलम ए इस्लाम के अमन व अमान और खुशहाली के लिए दुआएं की गई तबर्रुक तकसीम किया गया जलसे में प्रमुख रूप से मोइज़ आलम,मो.फ़हद,मौलाना सय्यद हम्यतुल्लाह,मौलाना क़ासिम बरकाती,हाफ़िज़ नदीम,इकबाल अहमद,दिलशाद बब्बन, ग़ुलाम गौस,मो.आलम,कादरी,नूरी लाइट,मुन्ना मिस्त्री,मौलाना परवेज़ अख्तर,कारी उस्मान गनी, अम्मार अशरफ,हसन शिबली आदि उपस्थित थे!