जबसे भाजपा आयी है, कमरतोड़ महँगाई है: अभिनव तिवारी


युवा काँग्रेस कानपुर उत्तर ने कानपुर के मूलगंज चौराहे पर देश मे बढ़ती महँगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार के झूठे वादों और दोहरे चरित्र को आमजनता के सामने लाने का काम किया। आरोप लगाते हुए शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि रोज दर रोज रसोई गैस के बढ़ते हुए मूल्य, पेट्रोलियम पदार्थों में अनचाही हर मनमानी बढ़ोतरी   के विरोध में रसोई गैस के वैकल्पिक श्रोतो को जनता के सामने रख गैस सिलिंडर का त्याग करते हुए प्रतीकात्मक एवं शांतिपूर्ण तरीक़े से विरोध प्रदर्शन किया| इस प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन प्रभारी अभिनव तिवारी ने कहा कि कोरोना की मार से पहले ही लोग बेहाल है और अब रसोई गैस के लगातार मूल्य वृद्धि से गरीब जनता परेशान ही गई है। जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि मोदी के झूठे और खोखले वादों की वजह से आज देश का युवा हारा हुआ महसूस कर रहा है और 45 सालों की रिकार्ड बेरोजगारी के बाद महँगाई अपने चरम पर है, जिससे जनता त्राहि त्राहि कर रही है। मुख्य रूप से उपस्थित आशीष श्रीवास्तव, नौशाद आलम मंसूरी, अभिनव तिवारी पुनीत राज शर्मा, तौहीद सिद्दीकी, मुकेश बाल्मीकि, आसिफ राईनी, अभिषेक मिश्रा, दीपू कुमार, संदीप धीवान, काशिफ, कबीर,ओसामा, सुमित आदि लोग मौजूद रहे।