कानपुर । मिशन-शक्ति के अन्तर्गत महिला जनसुनवाई एवं जागरुकता चौपाल का ब्रह्मावर्त पीजी कालेज, मंधना में राज्य महिला आयोग की सदस्य/पदाधिकारी पूनम कपूर एवं रंजना शुक्ला की उपस्थिति में आयोजित किया गया। महिला जनसुनवाई में महिला फरियादी भावना शुक्ला, निवासी सिद्धार्थ नगर, आईआईटी द्वारा शादी रूकवाने के लिये होने वाले पति पर षडयन्त्र के तहत फर्जी केस दर्ज करवा कर प्रताडित करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर सदस्य ने सुनवाई करते हुये प्रकरण की स्वयं विवेचना करने के निर्देश सीओ कल्याणपुर को दिये। रेनू निवासी मोहनपुर, मंधना ने पति दीपक जायसवाल के विरुद्ध शिकायती प्रार्थनापत्र देते हुये कहा कि उनके पति उनको लेने नही आ रहे है, और दो लाख रुपये के अलावा खेती में हिस्सा मांग रहे है। जिस पर सदस्य ने एसएचओ महिला थाना को त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। शाहिदा परवीन डिप्टी पडाव निवासी ने अपने पति मो सलीम अन्सारी के खिलाफ शिकायती प्रार्थनापत्र देते हुये कहा कि उनके पति दहेज के लिये तंग कर रहे है। जिस पर मा सदस्य ने सुनवाई करते हुये सचिव, डीएलएसए को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर सदस्य पूनम कपूर ने दूरदराज से आयी ग्रामीण महिलाओं, छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि यदि आपको कोई शोहदा या व्यक्ति परेशान अथवा प्रताडित करता है तो अपनी शिकायत तुरन्त वन स्टाप सेन्टर व महिला थाना में तुरन्त करे। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को किसी प्रकार से डरने की जरूरत नही है। आप सभी महिलाओं की हिफाजत के लिये महिला हेल्प लाइन, परिवार परार्मश केन्द्र, महिला सहायता प्रकोष्ठ कार्यरत है। पीडित महिलाये राज्य महिला आयोग द्वारा संचालित निःशुल्क टोल फ्री महिला हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-5220 पर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकती है। इसके अलावा अपनी शिकायते राज्य महिला आयोग उ0प्र0 में स्वयं उपस्थित होकर, डाक द्वारा, फैक्स ई-मेल अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से भी दर्ज करा सकती है, दर्ज की गयी शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण किया जा रहा है। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला ने कहा कि महिलाये अपने-अपने जीवन के क्षेत्र में आगे बढने के लिये लक्ष्य निर्धारित कर उसी के अनुरुप दृढ निश्चय करके कार्य करे। उन्होंने बताया कि जागरुक होकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलायी जा रही है इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाये। अपनी बच्चियों को आवश्यक रुप से शिक्षित करके उनका भविष्य उज्जवल बनाये। महिलायें पूर्ण निष्ठा एवं निर्भीकता से अपने कार्य को करे। किसी से डरे नही। महिला जन सुनवाई एवं जागरुकता कार्यक्रम में विधवा पेंशन, आवास आदि दिलाये जाने से संबंधित प्रार्थनापत्र प्राप्त हुये। जिनके त्वरित निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये।
राज्य महिला आयोग सदस्यों ने सुनी महिलाओं से जुड़ी समस्यायें
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने महिला कल्याण के संबंध में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्रीलक्ष्मी, महिला थाना अध्यक्ष स्नेहा लता, उप निदेशक सूचना सुधीर कुमार, खण्ड विकास अधिकारी अनुरुद्ध चैहान, कालेज के प्राधानाचार्य पुष्पेन्द्र सिंह सहित अन्य बडी संख्या में महिलाये, कालेज की अध्यापिकाये एवं बालिकाये उपस्थित रही।