कलेक्ट्रेट सभागार में होली, होली मेला गंगा मेला शबेरात, गुड फ्राइडे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस विभाग जिम्मेदार अधिकारियों ने आयोजकों के साथ एक बैठक की जिसमें जिलाधिकारी आलोक तिवारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक परविंदर सिंह एडीएम सिटी, सिटी, मजिस्ट्रेट, एसपी पूर्वी, एसपी पश्चिमी, नगर निगम, मार्ग प्रकाश, स्वास्थ्य विभाग, केस्क, अन्य विभागों के उपस्थित रहे। होली मेले के संबंध में होली मेला संयोजक ज्ञानेन्द्र विश्नोई ने बताया कि पूर्व में परेवा वाले दिन 29 मार्च को दोपहर 1:00 बजे तक रंग खेला जाता है। एवं गंगा मेले 2 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलता है। होली दहन का समय साय कल 7:30 से लेकर रात 12:00 बजे तक अपने क्षेत्र की रिति अनुसार होलिका दहन करते हैं। संरक्षक मूलचंद सेठ ज्ञानेंद्र विश्नोई विनय सिंह गोपी ओमार,दीपक महरोत्रा, कृतग तिवारी,राम अवतार आदि उपस्थित थे।
अधिकारियों ने त्योहारों को लेकर की बैठक