लघु कथाओं की एक पुस्तक का विमोचन के कार्यक्रम का आयोजन


कानपुर,अंग्रेज़ी भाषा में लिखी इस पुस्तक का नाम 'Modern Fables' है जो कि विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा इशिता सहाय (पुत्री डॉक्टर कुणाल सहाय तथा डॉक्टर शालिनी मोहन) के द्वारा रचित हुई । इन लघुकथाओं के द्वारा छात्रा ने जीवन के विभिन्न पहलुओं को जिसमें रोमांच / रहस्यमय पलों को मानव संवेदनाओं के साथ एक माला के रूप में पिरोकर बहुत सुंदर कथाओं के रूप में संकलित किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती मुसद्दी जी ने गर्व से कहा कि उन्हें अपनी छात्रा इशिता सहाय की रचना को विमोचन करने में हार्दिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है और यह एक प्रेरणा है दूसरे छात्र एवं छात्राओं के लिए कि वे भी अपनी भावनाओं को इसी प्रकार से रचनाओं के रूप में प्रस्तुत करें।

इस अवसर पर इशिता सहाय ने कहा की कक्षा छह में प्रथम बार अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की प्रेरणा स्वरूप लेखन की कक्षा में भाग लिया और उसके बाद दिन प्रतिदिन हुनर को निखारा जिसमें स्कूल की शिक्षक/ शिक्षिकाओं और माता पिता का प्रमुख रूप से योगदान रहा । इसके साथ ही उसने कहा कि अपने माता पिता की प्रेरणा एवं आशीर्वाद सदैव ही उस के साथ रहा जिससे कि वह यह कार्य कर पाई और कोरना पीरियड के लॉकडाउन में समय का उचित उपयोग कर पाई।इस अवसर पर इशिता सहाय के पिता डॉक्टर कुणाल सहाय तथा माता डॉक्टर शालिनी मोहन ने कहा कि वे इस अवसर पर हार्दिक खुशी की अनुभूति कर रहे हैं और आशा करते हैं कि उनकी बेटी इसी प्रकार से आगे भी लेखन के क्षेत्र में अपना योगदान देती रहेगी और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ती रहेगी।इस अवसर पर स्कूल की अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, शालू मनचंदा, पूजा, पायल मेहरोत्रा,छवि निगम, विकास, शेफर्ड तथा अन्य छात्र एवं छात्राएँ मौजूद रहे और सभी ने इशिता को हार्दिक बधाइयाँ दी।s