शबे बरात से पूर्व मुस्लिम कब्रिस्तानो की समस्याओं का हो निराकरण - हयात जफर हाशमी


कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के नेतृत्व में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल नगर आयुक्त से मिलने नगर निगम पहुंचा जंहा नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा और शबे बरात से पूर्व मुस्लिम कब्रिस्तानो की दशा सुधारने की मांग की गयी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन ने 19-20 मार्च को मुस्लिम कब्रिस्तानो का निरीक्षण कियाक था और वहां के हालात का जायज़ा लिया था जिसमें बहुत खामियां और गंदगी मिली थी आज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर मांग की कि मुस्लिम कब्रिस्तानो जुही परमपुरवा, जुही लाल कालोनी, उस्मानपुर कालोनी, मछरिया, बगाही कब्रिस्तान बाबूपुरवा, अजीतगंज जहूर आलम शाह, नवाबगंज, मसवानपुर कब्रिस्तान, दर्शनपुरवा, काकादेव कब्रिस्तान, जाजमऊ ईदगाह कब्रिस्तान, ढकनापुरवा, सुजातगंज, विजयनगर, चांदमारी कब्रिस्तान लालबंगला, नब्बू शाह कब्रिस्तान बकरमंडी, छेदी तकिया, कमेला कब्रिस्तान बकरमंडी, नगर निगम कब्रिस्तान बकरमंडी, बिसाती कब्रिस्तान बकरमंडी, ईदगाह के सामने बेनाझाबर कब्रिस्तान सहित समस्त कब्रिस्तानो मे गंदगी व्याप्त है झाड़ियों ने आने जाने का रास्ता रोक रखा है कब्रें भी खराब हो रही है कब्रिस्तानो मे कोई रोक थाम की व्यवस्था ना होने की वजह से गंदे व अवारा जानवरों ने अपना बसेरा जमा रखा है मार्ग प्रकाश के खम्भे भी सफेद हाथी का काम कर रहे हैं।

हाशमी ने पत्र आगे कहा कि 28 मार्च को शबे बरात का पर्व है इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग लाखों की संख्या में अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा के लिए कब्रिस्तानो मे देर रात जाते हैं ऐसे नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए 28 मार्च से पूर्व शहर के समस्त मुस्लिम कब्रिस्तानो की साफ-सफाई और मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने का काम करे ताकि कब्रिस्तान आने वालो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा रईस अन्सारी राजू, इमरान खान छंगा पठान, फैसल मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, युसुफ मंसूरी, असलम अन्सारी, शारिक मंत्री, शफीक मंसूरी आदि मौजूद रहे ।