होली त्यौहार पर बच्चों को रंग, पिचकारी, मुखौटे, गुब्बारे का वितरण


कानपुर , उत्तरप्रदेश आज समाज सेवी संस्था पनाह के द्वारा यशोदानगर स्थित सैनिक चौराहे पर होली त्योहार के उपलछ मे  135 बच्चों को रंग, पिचकारी, मुखौटे, गुब्बारे का वितरण वार्ड अध्यछ विभा मिश्रा के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे मौजूद संस्था प्रबंधक ने कहा कि संस्था का उद्देश्य भाई चारे की भावना समाज मे बनाना और सबके बीच खुशियो को बांटना । इससे समस्त मानव जाति संगठित होती है और एक मजबूत स्वस्थ विचार के समाज का निर्माण होता है । पनाह  कोई राजनीतिक लाभ के लिए नही बनी है । संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा करना है और समाज सेवा के लिए अन्य संस्थाओं को प्रेरित करना है । वार्ड अध्यछ विभा मिश्रा जी ने बच्चों को कोरोना से बचे रहने के उपाय भी बताये और कार्यक्रम मे सबसे पहले बच्चों को मास्क वितरित किया । कार्यक्रम से पहले बच्चों ने देश भक्ति के गीत और कविताये  सुनाई । कार्यक्रम मे मुख्यरूप से संस्था चेयरमैन रतनिका भदौरिया, कोषाध्यछ इशांश तिवारी, आराधना दुबे,विनीत जी,अजय शुक्ला, सुमित गुप्ता, ओम शंकर मिश्रा, हेमा मिश्र,राघव तिवारी,पिंकू विश्कर्मा,कुल्वेंद्र शेखावत,सूर्यकांत अवस्थी  इत्यादि लोग सम्मिलित थे ।s