दुनियां के देशों से भारत के मधुर सम्बंध बिगाड़ना चाहते है वसीम रिज़वी


कानपुर 12 मार्च उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने मुस्लिमों के पवित्र धार्मिक ग्रंथ कुरान शरीफ से 26 आयते हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर भारत के साथ पूरी दुनियां के मुसलमानों की धार्मिक आस्था को आहत किया उसको लेकर भारत के करोड़ों लोगो में वसीम रिज़वी के खिलाफ नाराज़गी है। 

मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अपने ऊपर लगे भूमाफिया के मुकदमों से बचने सरकारों में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के मकसद से समय-समय पर विवादित बयानो विवादित कार्यों में लगे रहते है कभी मदरसों में आतंक की शिक्षा देने, कभी हज़रत आयशा पर फिल्म बनाने, कभी राम मंदिर, कभी अपने ऊपर आतंकी धमकी हमले का ड्रामा रचते इस बार तो हद से भी आगे गुज़र कर कुरान शरीफ पर सवाल उठाकर भारत के करोड़ों लोगो की धार्मिक व भारत की जनता की भावनाओं को आहत कर सुर्खियों में बने है वो अपने को हाईलाइट करने के मकसद से यह कृत्य करते रहते है। पूरी दुनियां में सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली पवित्र कुरान शरीफ के बारे में ऐसी बात जिसे दोहराना में डर लगता हो उस पवित्र कुरान के बारे में वसीम रिज़वी कोर्ट मे याचिका लगाता है। मुस्लिम समाज के साथ पूरे भारत के नागरिकों को वसीम रिज़वी का बायकॉट करना चाहिए।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप भारत की अमन पसंद जनता से अपील करती है वसीम रिज़वी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन से वो और फेमस होगा जो उसका असल मकसद हैर्ण उसके खिलाफ भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जनाब शरद अरविंद बोबडे साहब को अधिक से अधिक तादात में पत्र भेजे व अपने अपने जिले के जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन भेजे हमारे देश के संविधान का अपमान करने भारत के करोड़ो लोगो की धार्मिक आस्था को आहत करने, भारत की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले, पूरी दुनियां में भारत की छवि बिगाड़ने में कोई कसर न छोड़ने वाले, दुनियाभर में भारत के मधुर सम्बंध खराब करने वाले वसीम रिज़वी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने की अपील की।