विधायक सुरेंद्र मैथानी ने नगर आयुक्त से सीवर और पेयजल समस्याओं को लेकर की मुलाकात


कानपुर,गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने नगर आयुक्त अच्छे त्रिपाठी  के आवास पर उनसे भेंट कर विधानसभा के अंतर्गत सीवर और पेयजल की आपूर्ति को अभिलंब दूर करने हेतु प्रतिवेदन दिया।

 विधायक ने नगर आयुक्त  से कहा कि हमारे विधानसभा में बर्रा गुजैनी दबौली मस्वानपुर रावतपुर शास्त्री नगर विजय नगर शाहपुर पनकी,सेवाग्राम बस्ती दादा नगर,नौरैया खेड़ा नहर के किनारे-किनारे बसी बस्तीयों आदि में,सीवर,नाली तथा पेयजल के लिए मात्र सौ सौ मीटर की तमाम लाइनों को,मात्र कनेक्ट कर देने से, हजारों की संख्या में लोग पेयजल को नलों के माध्यम से घर में प्राप्त कर पाएंगे।इसकी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।विधायक ने अपने क्षेत्र के सीवर की समस्या को सूचीबद्ध कर,नगर आयुक्त को सौंपा और जनहित में अति आवश्यक इस कार्य को अभिलंब पूर्ण कराने के लिए कहा। विधायक ने विशेष रूप से पेयजल को लेकर 85-85 लाख के,स्वयं के द्वारा, दो तैयार कराए गए एस्टीमेट पर,काम पूर्ण कराकर, लोगों को राहत देने की बात कही ।जिसमें एक सेवाग्राम बस्ती, दादा नगर में,तथा दूसरा बर्रा क्षेत्र के लिए है।
इसके साथ ही विधायक ने सड़कों के पैच वर्क को पूर्ण कराने की भी बात कही तथा लिखित रूप से प्रतिवेदन सौंपा।
विधायक ने विशेष रूप से शनेश्वर मंदिर मस्वानपुर वाली सड़क के निर्माण हेतु,लगातार अपने प्रयास करते रहने पर कहा कि,मेरे विधायक बनते ही प्रथम दिन से इस सड़क के निर्माण के लिए मेरा प्रयास जारी था।क्योंकि उक्त सड़क पर चुनाव के दौरान भी,मेरी गाड़ी कई बार पलटने से बची थी ।यही समस्या पूरे क्षेत्र की जनता की इस विकृत स्थिति के लिए थी।इस पर मैं कमिश्नर कानपुर डॉ राजशेखर जी के प्रयास की सराहना करता हूँ।तथा विधायक ने,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को उक्त कार्य की कागजी कार्रवाई (हैंडोवर आदि कार्रवाई )को पूर्ण कराने के लिए धन्यवाद दिया।तथा उक्त कार्य में विलंब ना हो ,इसके लिए टेंडर प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए कहा।
विधायक के कहने पर, नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि शनेश्वर मंदिर वाली सड़क का टेंडर कर देते है।तथा पेयजल और यह सीवर समस्या पर भी हम ,इसी बजट से यह कार्य पूर्ण कराएंगे।