शरीफ मौलाना की याद में आयोजित हुआ जलसा खिराज ए अकीदत


कानपुर आज सद्भावना समिति द्वारा कुलीबाजार स्थित मदरसा ज़याउल उलूम मे जलसा खिराज ए अकिदत पेश किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता आशोक केसरवानी ने की संचालन संयोजक हाजी मोहम्मद वसी ने किया।

शोक सभा मे अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि मौलाना बहुत नेक व साफ दिल इंसान थे मौलाना ने हमेशा गरीबों, कमजोरो की मदद की और लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया। 
शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि मौलाना कांग्रेस के प्रति समर्पित रहे और सदैव पार्टी हित के लिए बड़े पैमाने पर काम किया शहर कांग्रेस कमेटी को हमेशा मौलाना की कमी खलेगी। 
गांधीवादी सुरेश गुप्ता ने कहा कि हिन्दु मुस्लिम एकता की मिसाल थे मौलाना शरीफ और सर्वधर्म के लोगों को एक सूत्र में पियोरने का काम किया। 
जनता दल के वरिष्ठ नेता प्रदीप यादव ने कहा कि शरीफ मौलाना हमदर्द दिल और सच्चे धार्मिक व्यक्ति थे। 
शरीफ मौलाना के पुत्र जियाउर्रहमान अन्सारी ने कहा कि पिता ने जो सत्य और प्रेम बडों की इज्ज़त करने का रास्ता दिखाया है उसपर हम सदैव तत्पर रहते हुए जनहित में कार्य करते रहेंगे। पिता को जो प्यार आप लोगों का मिल रहा है उससे साफ है कि मेरे वालिद ने लोगों के दिल को जीतने का काम किया है। 
खिराज ए अकिदत पेश करने वालों मे शाकिर अली उस्मानी, दिलीप शुक्ला, ज़ीशान अन्सारी, हाजी शकील, फरोग आलम, अब्दुल खालिक, फैसल मंसूरी, आमिर जावेद, अताउर्हमान अन्सारी,आदि लोग मौजूद रहे।v