पाम सण्डे के उपलक्ष में न्यू इण्डिया चर्च ऑफ गाड गोविन्द नगर में विशेष आराधना सभा का आयोजन


कानपुर, रविवार को सुबह पाम सण्डे के उपलक्ष में न्यू इण्डिया चर्च ऑफ गाड गोविन्द नगर में सुवह 11 बजे से विशेष आराधना सभा का आयोजन किया गया। जिस प्रकार प्रभु यीशु अपने लोगों के बीच जब गये तब लोगों ने खजूर की डालियां लेकर उससे भेट करने को निकल पड़े और 'होशाना' के नारे लगाने लगे और कहने लगे धन्य है जो प्रभु के नाम से आता है। चर्च में लोगों ने प्रभु यीशु की आराधना की और हाथों में खजूर की डालियां उठाकर! होशाना नारे लगाते हुए प्रभु यीशु की महिमा की। यूनाईटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह ने कहा परमेश्वर की बातें जो उसने कहा है सिय्योन की बेटी मत डर देख तेरा राजा चला आता है। इसलिए हमें किसी भी प्रकार भय में रहने की जरूरत नहीं है। परमेश्वर ही हमारा राजा है वो ही देश-देश पर राज्य करता है। उसे अपने दिल में राज करने दें। साथ ही पादरी जितेन्द्र सिंह ने कहा जिस प्रकार आज पाम सण्डे के दिन हम यीशु की आराधना के लिए एकत्रित हैं उसी प्रकार प्रभु यीशु के  उठने की खुशी में आने वाली 04 अप्रैल को सुबह 3 बजे क्राईस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउंड मालरोड में उपस्थित होकर प्रभु की महिमा करें! उपस्थित लोगों में पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी भीम सेन, पादरी ब्रजेश कुमार, पादरी रवि कुमार, पादरी हरी सिंह, पादरी राकेश मसीह, हैलीना सिंह, रोहित जान, भाई विश्वजीत, भाई मुकेश वर्मा, भाई विजय श्रीवास्तव एवं इनके साथ करीब 400 लोग इस पर्व को मनाने के लिए मौजूद थे।s