रेट स्लैब बदलाव के विरोध में राज्यपाल व ऊर्जा मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन-जितेंद्र


समाजवादी व्यापार सभा के अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कानपुर के व्यापारियों ने भाजपा पर चोरी छिपे चोर दरवाज़े से बिजली की कीमत बढ़ाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि केस्को मुख्यालय में यूपी पावर कारपोरेशन द्वारा रेट स्लैब बदलाव के प्रस्ताव के विरोध में राज्यपाल व ऊर्जा मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया की यूपी की भाजपा सरकार द्वारा यूपी पावर कॉरपोरेशन नियंत्रित है जिसने राज्य विद्युत नियामक आयोग को गुपचुप ढंग से बिजली दरों के मौजूदा स्लैब में फिर से बदलाव का प्रस्ताव भेजा है जिसकी वजह से स्लैब घट जाएंगे और कई श्रेणियों की दरों में परोक्ष रूप से बढ़ौतरी हो जाएगी। आरोप लगाते हुए दीपक कुमार सविता ने कहा कि यह चोर दरवाज़े से बिजली दरें बढ़ाने का भाजपा सरकार का क्रूरतम निर्णय है क्योंकि वर्तमान में कमरतोड़ महंगाई और लौकडाउन में आमदनी बन्द होने की वजह से पहले ही जीवनयापन कठिन हो गया है और इतनी तकलीफों के। बावजूद भाजपा सरकार ने न ही लौकडाउन के दौरान बिजली बिल माफ किया और न ही कोई सीधी मदद पहुंचाई। पेट्रोल, डीज़ल, सब्ज़ी, अनाज व रसोई गैस की कीमतों में बढ़ौतरी से पहले ही प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। सबसे ज़्यादा पीड़ित छोटा व मध्यमवर्गीय व्यापारी ही है। और इस स्लैब परिवर्तन के हो जाने पर तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे। मुख्य रूप से उपस्थित विनय कुमार, जितेंद्र जायसवाल, दीपक कुमार सविता, मो इमामुद्दीन,अश्वनी निगम, शेषनाथ यादव,आयुष यादव,पुष्पेंद्र सिंह, सोनू वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।