कानपुर : एतिहासिक 'हुरियारी टोली' के जुलूस मार्ग का पुलिस उपायुक्त ने किया निरीक्षण

— दो अप्रैल को होने वाले गंगा मेला को जुटने वाली भीड़ की सुरक्षा को लेकर अधीनस्थों संग  सुरक्षा का खींचा खाका



कानपुर । क्रांतिकारियों की आजादी व उनके संघर्षों की यादों को आने वाली युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए मनाई जाने वाली एतिहासिक 'गंगा मेला' की तैयारी कानपुर में जोर—शोर से तेज कर दी गई है। बुधवार को पुलिस उपायुक्त अनूप सिंह ने पुलिस बल के साथ  'हुरियारी टोली' जुलूस व मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने हटिया पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने 'गंगा मेला' के दिन भैंसों की गाड़ियों में रंग लेकर हटिया से निकलने वाली हुरियारों की टोलियों की परम्परा के बारे में कानपुर हटिया होली महोत्सव कमेटी के पदाधिकारियों से जानकारी ली। कमेटी के संयोजक ज्ञानेन्द्र विश्नोई ने उन्हें बताया कि गंगा मेला का आयोजन प्रातः 9:30 हटिया रज्जन बाबू पार्क से किया जाता है। इस दिन जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर तिरंगा झंडा फहराया कर पुलिस बैन्ड राष्ट्रीय धुन बजाकर क्रांतिकारियों के शिलालेख में पुष्पांजलि कर हटिया से रंग का ठेला जुलूस का शुभारंभ किया जाएगा। हटिया रज्जन बाबू पार्क से प्रारंभ हुरियारों की टोलियां भैंसों की गाड़ियों में रंग लेकर निकलती है और जनरल गंज, मनीराम बगिया, मेस्टन रोड, चौक टोपी बाजार, चौक सर्राफा, कोतवाली चौराहा संगम लाल, कमला टावर मंदिर फीलखाना, बिरहाना रोड, नयागंज चौराहा, काहूकोठी, सतरंगी, लाठी मोहाल होते हुए वापस रज्जन बाबू पार्क में समाप्त होती है। इसके बाद शाम को सरसैया घाट पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है और सभी लोग द्वेष भावना को छोड़कर एक—दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हैं।

मेला आयोजन की जानकारी लेने के बाद पुलिस उपायुक्त अनूप सिंह ने जुलूस शुभारंभ स्थल रज्जन बाबू पार्क में तैयारियों को परखा। इस दौरान उन्होंने पार्क में स्थित झंडा स्थल का निरीक्षण किया और क्रांतिकारियों के शिलालेख देखकर नमन किया। यहां तैयारियों को परखने के बाद पुलिस उपायुक्त ने हुरियारों की टोलियों के निकलने वाले मार्ग का निरीक्षण सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली बृजनारायण सिंह, इंस्पेक्टर मूलगंज, कोतवाली सहित कई थानों का पुलिस बल के साथ किया और कमेटी व पुलिस बल से सुरक्षा आदि को लेकर चर्चा की। इस दौरान विनय सिंह, कृतग तिवारी, उज्ज्वल अभिनव अग्रवाल, शंशाक सिंह उपस्थित रहें।n