दलित बस्तियों में नशा,प्रदूषण व कुपोषण मुक्त हेतु चलाएंगे जन जागरूकता अभियान

कानपुर । प्रदेश की सभी मलिन बस्तियों में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रदूषण कुपोषण व नशा मुक्त हेतु वृहद जन जागरूकता अभियान अंबेडकर जयंती से प्रारंभ किया जाएगा उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया व उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में नशा हटाओ बेटी बचाओ कोरोना मिटाओ प्रदूषण हटाओ अभियान के तहत जरीब चौकी के पास आयोजित ई - संगोष्ठी शीर्षक क्या दलित युवाओं में भी नशे का रोग चरम पर है। मे अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,बाबा श्री ने आगे कहा कि दुनिया में नशे के रोग को छोड़कर बाकी सभी रोगो का शीघ्र इलाज आज खोजा जा रहा है लेकिन क्या कारण है जिससे न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के तमाम मुल्क अपने यहां बढ़ चुकी युवा नशाखोरी के खिलाफ कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा पा रहे हैं जबकि इसकी विभीषिका की चिंता ना सिर्फ वे बल्कि डब्ल्यूएचओ तथा यूएनओ भी समय-समय पर करते रहते हैं अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के प्रदेश सलाहकार सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रविशंकर हवेलकर ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अक्सर कहा करते थे कि जिस देश में युवाओं को नशे का रोग लग जाए उसे अन्य देश से आक्रमण की क्या आवश्यकता है आज समाज का वंचित वर्ग विकास की आंधी चलने के बावजूद सिर्फ इसीलिए पिछड़ रहा है क्योंकि उसको नशे के रोग ने ग्रसित कर लिया है परिणाम स्वरूप आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने के बावजूद वह नशे के कारण कर्ज़गीर बना हुआ है इसीलिए योग गुरू ज्योति बाबा ने मलिन बस्तियों में जो नशा,प्रदूषण व कुपोषण मुक्त हेतु जन जागरण अभियान शुरू करने जा रहे हैं उसमें हर स्तर पर संस्थागत आधार पर सहयोग करना अपना समाज धर्म समझता हूं और युवाओं को इतना जागरुक कर देंगे कि वह नशे की बोतलों को फुटबॉल बनाकर खेलेंगे l प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुलहरे ने कहा कि हम भौतिक तरक्की तो बहुत कर रहे हैं लेकिन नशे के रोग से युवा पतन को भी देखने को अभिशप्त हो रहे हैं। प्रदेश महामंत्री संगठन अनूप अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य भी अंतिम वर्ग की खुशहाली है इसी लिए सभी को मिलकर ज्योति बाबा के नशा मुक्ति जनचेतना जागरण अभियान में उत्साह पूर्ण भागीदारी निभानी होगी। इस संगोष्ठी का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल व धन्यवाद प्रदेश महामंत्री गणेश गुप्ता ने दिया। अन्य प्रमुख इंजीनियर जगमोहन गुप्ता,राम गोपाल गोयल,उमेश लोहिया,देवेंद्र गुप्ता,डॉ अर्चना गुप्ता,बीना अग्रवाल इत्यादि थी।s