समाधान दिवस में आयी 156 शिकायतें

कानपुर। अपर आयुक्त (प्रशासन) राजाराम की उपस्थिति में जनपद के सदर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत, राजस्व, विकास, जल निगम, नगर निगम आदि विभागों से संबंधित कुल 156 शिकायतें प्राप्त हुयी। जिसमें 34-पुलिस, 23-नगर निगम, 10-आपूर्ति, 45-राजस्व, 07-चिकित्सा, 07-श्रम प्रवर्तन अधिकारी, 05-केडीए, 09-केस्कों एवं अन्य विभागों से शिकायतें प्राप्त हुयी हैं, जिनके निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को समय से कराने के लिये निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक फरियादी द्वारा उसकी भूमि पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर राजस्व निरीक्षक बिधनू को मौके पर जाकर जांच कर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिये। गुजैनी में नगर निगम की भूमि में अवैध अतिक्रमण किये जाने की शिकायत पर नगर निगम के संबंधित जोनल अधिकारी को मौके पर स्थलीय निरीक्षण करते हुये अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत बिल अधिक प्राप्त होने व स्ट्रीट लाइट ठीक कराये जाने के संबंध शिकायत प्राप्त होने पर केस्कों के संबंधित अभियंता को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। पताशा के एक फरियादी द्वारा उसकी जमीन पर अवैध निर्माण को रोकने के संबंध में शिकायत करने पर राजस्व निरीक्षक गुजैनी को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। पटकापुर में पेयजल हेतु पाइपलाइन डलवाये जाने के संबंध में प्रार्थपा पत्र प्राप्त होने पर जल निगम के अधिशाषी अभियंता को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त रोलीगुप्ता, तहसीलदार सहित विद्युत, राजस्व, विकास, जल निगम, नगर निगम, अन्य विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।